Tata Motors Wins Compensation From West Bengal In Singur-Nano Project Case | टाटा मोटर्स की बड़ी जीत, पश्चिम बंगाल को देने होंगे 766 करोड़ रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्लीPublished: Oct 30, 2023 10:34:26 pm
Singur Plant Case: टाटा ग्रुप को सिंगूर मामले में बड़ी जीत मिली है। पश्चिम बंगाल सरकार को सिंगूर में टाटा की नैनो फैक्ट्री को बंद करने के लिए कंपनी को 765.78 करोड़ रुपए की बड़ी राशि का भुगतान करना होगा।
Tata Motors
Tata Motors : देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को सिंगूर नैनो प्लांट केस को लेकर मिली बड़ी जीत मिले है। टाटा को पश्चिम बंगाल के सिंगूर से बाहर निकलने के लिए मजबूर किए जाने के 15 साल बाद, टाटा मोटर्स ने पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम के खिलाफ मध्यस्थता मामला जीता है। सिंगूर-नैनो प्लांट मामले में डब्ल्यूबीआईडीसी को 766 करोड़ रूपए और 11 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस टाटा मोटर्स को करना होगा। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन सदस्यीय आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल से उनके के पक्ष में सर्वसम्मति से फैसला दिया है।