Tatlu Gang: बार-बार जयपुर आता था शख्स, 28 बार होटल में लिया कमरा, लाल कार से मिली ऐसी चीज
आज के समय में फ्रॉड कई तरकीब निकालकर लोगों को उल्लू बना रहे हैं. पुलिस को ऐसे लोगों की जानकारी मिलने के बाद उनकी तलाश लगी रहती है. पिछले कुछ समय से जयपुर में टटलू गैंग की खूब चर्चा हो रही थी. ये गैंग लोगों को सस्ते दाम पर सोना बेचता था. सोने में भी ये गैंग गहने नहीं बल्कि सोने की बिस्किट या ईंट बेचता था. ये सोना मार्केट प्राइस से सस्ता तो होता था लेकिन नकली रहता था.
पुलिस के पास टटलू गैंग के कई शिकार ने कंप्लेन की थी. कम दाम में सोना खरीदने के चक्कर में कई लोगों ने लाखों गंवा दिए थे. इसके बाद से ही लगातार पुलिस इनकी तलाश में थी. अब जाकर पुलिस ने गैंग के सरगना को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद आरोपी को अरेस्ट किया. ये आरोपी चौथी बार शहर में नकली सोने की ईंट बेचने के चक्कर में था. लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया.
ऐसे करता था सौदामामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ दिगंत आनंद से बताया कि आरोपी का नाम इरशाद अली कटूला है. वो मूल रूप से डीग का रहने वाला है. उसने पुलिस के सामने लोगों को नकली सोने की ईंट बेचने की बात स्वीकार की. उसके पास से पुलिस को छह नकली ईंटें भी मिली. आरोपी ने बताया कि वो फोन पर ही अपने शिकार को फंसाता था. एक बार डील हो जाने पर वो आकर सोने की नकली ईंटें थमा जाता था. जयपुर के अलावा गिरोह महाराष्ट्र और गुजरात में भी एक्टिव था.
बार बार आता था जयपुरआरोपी पिछले एक साल में 28 बार जयपुर आ चुका था. वो अपनी लाल कार में आता था. आरोपी ने बताया कि अभी तक उसने तीन बार नकली ईंटें बेची है. इससे उसने बीस लाख की ठगी की. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि टटलू गैंग का सरगना शहर में है और नकली ईंट बेचने के फिराक में है. इसके बाद पुलिस का ही एक कॉन्स्टेबल उसका ग्राहक बना और उससे सौदा तय किया. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया.
Tags: Crime News, Gold price, Gold Prices Today, Jaipur police, Khabre jara hatke, Shocking news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 11:36 IST