वर्ल्ड कप टीम में से सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मौका, चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज के लिए चुनी टीम, सारे धुरंधरों को आराम

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की हार के पीछे छोड़कर अब नए मिशन पर आगे बढ़ेगी. इसी हफ्ते गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. चयनकर्ताओं ने इसके लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. 15 सदस्यीय टीम में ज्यादातर वो खिलाड़ी है जो एशियन गेम्स में हिस्सा लेकर लौटे हैं. वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम से सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रखा गया है.
वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया के जीत का सपना ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा. अपने घर पर खिताब जीतने से चूकी टीम इंडिया अब टी20 विश्व कप की तैयारी में लगेगी. 7 महीनों में ही यह टूर्नामेंट खेला जाना है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज ही पहली सीढी होगी. युवाओं के सजी टीम चयनकर्ताओं ने 5 मैचों की सीरीज में उतारने का फैसला लिया. सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की दी गई है जबकि ऋतुराज गायकवाड़ उप कप्तान बनाए गए हैं.
वर्ल्ड कप टीम में से सिर्फ 3 खिलाड़ी
भारत के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से सिर्फ 3 ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी गई है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के अलावा सिर्फ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को ही टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में रखा गया है.
धुरंधरों को आराम
रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही टीम में नहीं चुना जा रहा. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या चोटिल हैं जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को इस फॉर्मेट से बाहर रखने का फैसला लिया गया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का कार्यक्रम
23 नवंबर पहला टी20 विशाखापत्तनम
26 नवंबर दूसरा टी20 त्रिवेंद्रम
28 नवंबर तीसरा टी20 रायपुर
1 दिसंबर चौथा टी20 गुवाहाटी
3 दिसंबर पांचवां टी20 बैंगलोर
.
Tags: India vs Australia, Ishan kishan, Prasidh krishna, Suryakumar Yadav, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 23:03 IST