12वीं की छात्रा को टीचर ने किया वीडियो कॉल, पढ़ाना चाहता था ‘बायोलॉजी’, कपड़े उतार दिखाए ऐसे-ऐसे पार्ट्स
बोर्ड की परीक्षा हर स्टूडेंट के लिए अहम होता है. चाहे दसवीं हो या बारहवीं की परीक्षा, बोर्ड की तैयारियां करना हर स्टूडेंट के लिए किसी डरावने सपने की तरह होता है. लेकिन इस दौरान एक स्टूडेंट का सबसे बड़ा मददगार होता है उसका शिक्षक. पाली में एक बारहवीं की स्टूडेंट को लगा कि उसके टीचर पढ़ाई में मदद के लिए उसे वीडियो कॉल कर रहा है लेकिन कॉल उठाने के बाद उसे टीचर के नापाक इरादों का पता चला.
घटना पाली जिले से सामने आई है जहां एक टीचर ने बारहवीं की छात्रा को वीडियो कॉल किया. जब छात्रा ने कॉल रिसीव किया, तो टीचर इससे आपत्तिजनक मांग करने लगा. इससे घबराई छात्रा ने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी. मामला सामने आते ही हंगामा मच गया. मामला वायरल होने के बाद अब कार्यवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है.
करने लगा वीडियो कॉलमामला पाली के बिलावास गांव के सुंदरनाथ डूंगरनाथ राउमावि स्कूल का बताया जा रहा है. यहां बारहवीं की एक छात्रा ने शिकायत करते हुए कहा कि उसके मोबाइल पर अचानक ही टीचर ने वीडियो कॉल किया था. छात्रा ने सोचा कि शायद पढ़ाई के सिलसिले में कॉल किया जा रहा है. जब उसने कॉल रिसीव किया तो टीचर आपत्तिजनक बातें करने लगा. साथ ही छात्रा से अश्लील काम करने की डिमांड करने लगा.
मच गया हंगामाछात्रा ने तुरंत इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी. इसके बाद ग्रामीणों तक बात पहुंची. ग्रामीणों ने धरना देकर टीचर को स्कूल से हटाने की मांग की. हंगामा होने पर धरना स्थल पर थानाधिकारी के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल और कई अधिकारी भी पहुंच गए. उन्होंने कार्यवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया.
Tags: Big crime, Child sexual harassment, Government teacher job, Shocking news, Teacher
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 15:47 IST