teacher turned man from, married with Own Student | Teacher Love Story in Rajasthan : स्त्री से पुरुष बनी शिक्षिका, शिष्य के साथ की शादी
दिल्ली के एक हॉस्पिटल में 25 दिसंबर, 2019 से 2021 तक जेंडर चेंज की सर्जरी चली। इन तीन वर्ष में मीरा की छात्रा कल्पना ने पूरा ख्याल रखा। इसी दौरान दोनों में प्यार पनपा। हाल ही 4 नवंबर को कल्पना व आरव परिणय सूत्र में बंध गए। आरव के पिता वीरी सिंह ने बताया कि मीरा उनकी चार बेटियों में सबसे छोटी थी। आरव को अब उसकी बहनें बतौर भाई राखी बांधती हैं और भांजे उन्हें मामा कहकर बुलाते हैं।
कल्पना दुबई में खेलने जाएगी
कल्पना कबड्डी की होनहार खिलाड़ी है। डीग के गांव नगला मोती निवासी कल्पना ने 10वीं में पढ़ाई के दौरान कबड्डी कोच मीरा कुंतल (अब आरव) के निर्देशन में पहली बार राज्य स्तर पर कबड्डी में परचम फहराया। कल्पना ने कक्षा 11वीं व 12वीं में भी स्टेट लेवल पर खेलने के साथ ग्रेजुएशन के दौरान नेशनल लेवल पर 2021 में दमखम दिखाया। कल्पना अब जनवरी में इंटरनेशनल प्रो-कबड्डी में भाग लेने दुबई जाएगी।
आरव भी नेशनल प्लेयर
वर्ष 2016 से राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला मोती में शारीरिक शिक्षक मीरा कुंतल भी उत्कृष्ट खिलाड़ी रही है। मीरा क्रिकेट में नेशनल लेवल पर 3 एवं हॉकी में 4 बार खेल चुकी है। अब आरव अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को कबड्डी और वालीबॉल की कोचिंग दे रहे हैं।
