टीचर की गिरफ्तारी, लाई डिटेक्टर टेस्ट और खाली हाथ पुलिस…चंबा की 23 साल की युवती कहां है? डेढ़ महीने से खोज रहे परिजन

चम्बा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बीते डेढ़ महीने से एक युवती लापता है और पुलिस उसे खोजने में नाकाम रही है. बुधवार को परिजन चंबा में एसपी दफ्तर पहुंचे थे और बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार किया है. लेकिन उससे भी कुछ पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार, चम्बा जिला के सलूणी उपमंडल के नचकोटी गांव की एक 23 वर्षीय युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है. 28 सितंबर को नचकोटी गांव की यह युवती अचानक लापता हो गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें युवती को एक स्थानीय अध्यापक के साथ कार में जाते हुए देखा गया. पहले वह चंबा-जोत मार्ग पर दिखाई दी, जबकि अगली बार उसे कांगड़ा जिले के नूरपुर में उसी अध्यापक के साथ देखा गया.
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर उस अध्यापक को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती कहां गई. लगभग डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे परिजन गहरी चिंता में हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में देरी हो रही है.
युवती के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी बालू में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी और 28 सितंबर को वह अचानक लापता हो गई. परिजनों ने बताया कि अध्यापक की पत्नी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी थी कि उनकी बेटी उसके पति के साथ देखी गई है और तुरंत उसे पकड़ने के लिए कहा था. लेकिन जब तक वे पहुंचे, दोनों वहां से जा चुके थे.
पुलिस को शिकायत करने के बाद भी अभी तक हमारी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि वह अध्यापक के साथ थी. हम चाहते हैं कि पुलिस हमारी बेटी की जल्द से जल्द तलाश करे.
आरोपी टीचर को गिरफ्तार कियाः एसपी ने बताया
चंबा के एसपी विजय सकलानी ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट 28 सितंबर को दर्ज की गई थी. जांच के दौरान सीसीटीवी के आधार पर अध्यापक को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन वह अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहा है. फोरेंसिक टीम को कुछ अहम साक्ष्य जांच के लिए भेजे गए हैं. साथ ही, आरोपी अध्यापक का लाइट डिटेक्टर टेस्ट भी करवाया गया है. जैसे ही रिपोर्ट आती है, आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरी गंभीरता से युवती को खोजने में जुटी हुई है.



