team india eng tour I पूर्व बल्लेबाजी कोच का बवालिया बयान, कौन बनाएगा इंग्लैंड में रन

Last Updated:May 21, 2025, 15:23 IST
लंबे समय तक टीम के बल्लेबाजी कोच रहे विक्रम राठोर का मानना है कि बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के इंग्लैंड में सीरीज जीतना मुश्किल होगा. इंग्लिश परिस्थितियों में स्कोरबोर्ड पर रन लगाना जरूरी है जिसके लिए सधी …और पढ़ें
युवा बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड में रन बनाना आसान नहीं होगा
हाइलाइट्स
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा.रोहित, विराट और अश्विन के संन्यास से अनुभव की कमी.विक्रम राठौर ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की.
नई दिल्ली. टी-20 कै रोमांच के बीच में टेस्ट क्रिकेट की चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही और खास तौर पर रोहित-विराट-अश्विन के कुछ ही महीनों के भीतर संन्यास लेने की वजह से अनुभव की कमी को कैसे दूर करेंगे सेलेक्टर्स ये कर किसी के जेहन में है. पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का मानना है कि युवा भारतीय टीम के लिये इंग्लैंड दौरा कठिन होगा जिसके तीन दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं .
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. शुभमन गिल का टेस्ट कप्तान बनना तय लग रहा है जबकि शीर्ष और मध्यक्रम में तमाम नए चेहरे टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे. बीस जून से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये चक्र का आगाज होगा.
स्कोरबोर्ड तय करेगा सीरीज
सालों साल से इंग्लैंड दौरा आते ही इस बात की चर्चा शुरु हो जाती है कि कौन सा वो बल्लेबाज होगा जो स्विंग को काउंडर कर पाएगा. कौन वो बल्लेबाज है जो गेंद को लेट खेलने की क्षमता रखता हो वी शोप में रन बनाना जानता हो. जब यहीं सवाल भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर से पूछा गया तो उन्होंंने कहा कि यह दौरा कठिन होगा क्योंकि सीनियर खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं. युवा टीम जा रही है और नया कप्तान होगा और इन सभी चीजों से थोड़ा दबाव बनेगा. राठौर ने आगे कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने का भी मौका मिलेगा क्योंकि इंग्लैंड में रन बनाना कभी आसान नहीं रहा. राठौड़ ने विराट रोहित के फैसले पर कहा कि ये तीनों दिग्गज क्रिकेटर थे जो रिटायर हो चुके हैं . मैं चाहता था कि वे खेलते रहें लेकिन ये निजी फैसला है .मैं उन तीनों के करीब हूं . उन्होंने यह फैसला लिया है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए.
—- Polls module would be displayed here —-
इंग्लैंड में रन बनाने के लिए T-T-T चाहिए
रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच राठौर की बातों का अर्थ निकाले तो एक बात तो साफ हो जाती है कि इंग्लिश कंडीशन में टी-20 खेलकर सीधे टेस्ट खेलना आसान नहीं होगा. 2011 से 2023 तक जब भी भारतीय टीम आईपीएल खेलकर इंग्लैंड गई तो टीम की बल्लेबाजी एक्सपोज हुई और ये तब हुआ जब सचिन, द्रविड, विराट रोहित जैसे बल्लेबाज अलग अलग दौरो पर टीम के साथ रहे. ये बात तो हर कोई जानता है कि इंग्लिश कंडीशन में गेंद स्विग होती है और ऐसे में टेक्नीक, टाइमिंग और सबसे जरूरी टेंपरामेंट का बल्लेबाज के पास होना बहुत जरूरी होता है. मौजूदा बल्लेबाजों के ग्रुप पर नजर डाले तो एक-दो बल्लेबाजों को छोड़ दे तो ज्यादातक बल्लेबाज स्ट्रोक प्लेयर है और यहीं बात सभी क्रिकेट जानकारो को चिंतित कर रही है.
वैभव के पास हुनर है
रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच राठौर ने 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की जिसने कल की जीत में अहम भूमिका निभाई उन्होंने कहा ,‘‘ हम पिछले कुछ समय से उसके साथ काम कर रहे हैं . शायद तीन चार महीने से. दबाव के हालात में उसे इस तरह खेलते देखना शानदार है . उसने इतनी परिपक्वता दिखाई है और इस तरह के अनुभव से वह और निखरेगा हलाकि वो टीम के प्रदर्शन से निराश नजर आए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
पूर्व बल्लेबाजी कोच का बवालिया बयान, कौन बनाएगा इंग्लैंड में रन