team india head coach rahul dravid may rested for ireland series vvs laxman become indian cricket coach | राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज बनेगा भारतीय टीम का नया कोच, वेस्टइंडीज दौरे के बाद होगा बदलाव

नई दिल्लीPublished: Jul 17, 2023 10:26:15 am
Team India Coach : वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर रवाना होगी। जहां आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आयरलैंड दौरे पर टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ सपोर्ट स्टाफ की जगह एक दिग्गज को मुख्य कोच की अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज बनेगा भारतीय टीम का नया कोच, वेस्टइंडीज दौरे के बाद होगा बदलाव।
Team India Coach : वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हराकर 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बैक-टू-बैक तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारत की टीम आयरलैंड दौरे पर रवाना होगी। जहां आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड दौरे पर टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ सपोर्ट स्टाफ को भी आराम दिया जाएगा। द्रविड़ की जगह एक दिग्गज को कोच की अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।