बेजोड़ है टीम इंडिया, घर पर जब खेलती है तो हारती नहीं है, अश्विन की बैटिंग देख दुश्मन देश भी खुश
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट टीम को बेजोड़ बताया है. रमीज का कहना है कि टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसको घर में हराना आसान नहीं है. भारतीय टीम अपने घर में जल्दी हारती नहीं है. उन्होंने आर अश्विन के शतक की भी जमकर तारीफ की है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि अश्विन ने जिस तरह की पारी खेली वह तारीफ के काबिल है. उन्होंने क्लासिकल शॉट भी लगाए जिसे देखकर मन प्रसन्न हो गया.
भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 34 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद उसने 144 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए. इस मुश्किल स्थिति से भारत को आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने निकाला. दोनों ने मिलकर 199 की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. भारतीय टीम ने 376 रन बनाए. भारत के इस ऑलराउंड प्रदर्शन को देखकर रमीज राजा बेहद खुश हैं. रमीज राजा (Ramiz Raja) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ये बेजोड़ टीम की निशानी है.
Ravindra Jadeja Net Worth: करोड़ों कमाते हैं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, जानिए कहां-कहां से होती है इतनी कमाई
LLC 2024: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 3 रन… बॉलर ने अकेले पलट दी बाजी, विपक्षी के जबड़े से छीन ली जीत
‘टीम इंडिया घर पर हारती नहीं है’बकौल रमीज राजा, ‘ घर पे इस तरह की जर्ब भारत को बड़ी देर के बाद लगी है. मगर भारत एक ग्रेट टीम बन चुका है. घर पर जब खेलते हैं तो ये हारते नहीं हैं.’ भारतीय टीम चेन्नई में बड़ी जीत की कगार पर है. भारत ने बांग्लादेश के सामने 515 रन का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बांग्लादेश के 158 रन पर 4 विकेट झटक लिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए जबकि बांग्लादेश को 357 रन की दरकार है.
38 की उम्र में काबिलेतारीफ बैटिंगआर अश्विन ने सातवें विकेट पर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 199 रन जोड़े. अश्विन ने 113 रन बनाए जबकि जडेजा ने 86 रन की पारी खेली. दोनों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. रमीज राजा ने कहा कि दोनों के बीच यह शानदार साझेदारी रही. अश्विन ने 38 की उम्र में जिस तरह से क्लासिकल शॉट लगाए और जिस चतुराई से बैटिंग की उसकी जमकर सराहना होनी चाहिए.
Tags: India vs Bangladesh, R ashwin, Ramiz Raja
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 18:55 IST