टीम इंडिया को चैंपियन बनने को चाहिए 5 जीत… चौथे मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है सामना

Last Updated:February 18, 2025, 19:36 IST
भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत लेगी. पहले मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से है. दोनों टीमें गुरुवार को दुबई में आमने सामने होंगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएग…और पढ़ें
भारत जीत दर्ज कर जीत सकता है चैंपियंस ट्रॉफी.
हाइलाइट्स
भारतीय टीम को लीग में 3 मैच खेलने हैं इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा रोहित एंड कंपनी तीसरी बार ट्रॉफी उठाने दुबई पहुंची है
नई दिल्ली. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने दुबई में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. 8 टीमों की इस टूर्नामेंट में भारत खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहा है. मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान भी अपने घर में मजबूत है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा. फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. रोहित एंड कंपनी को ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हैं. इसे ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा है. लीग स्टेज पर सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा. भारतीय टीम 5 मैच जीतकर इस टूर्नामेंट को जीत जाएगी.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने घर में इंग्लैंड को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया किया. इस जीत से भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम को यह फॉर्मेट सूट करता है. टीम इंडिया लीग स्टेज में अगर बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. भारत अगर लीग में एक भी मैच हारता है तो फिर उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है. इसके बाद भारत को सेमीफाइनल और फाइनल जीतना होगा.
हम क्रिकेटर हैं एक्टर नहीं, रिटायरमेंट के बाद अश्विन ने खोला मोर्चा, बताया विराट कोहली और रोहित शर्मा…’
शुभमन या बाबर आजम… 50 वनडे मुकाबलों के बाद किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, गिल बनेंगे नंबर वन
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हो सकती है भिड़ंतभारत पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा.यह मैच गुरुवार को दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. यह मैच 23 फरवरी को होगा जबकि भारत अपने अंतिम लीग मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टकराएगा. सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो फिर यह मैच दुबई में खेला जाएगा.
भारत के पास 10 महीने में दूसरी बार आईसीसी खिताब जीतने का मौकाभारतीय टीम के सभी मुकाबले भारत में दोपहर 2:30 बजे से देखे जाएंगे. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी दो बार जीता है. टीम इंडिया एक बार ज्वॉइंट विनर रही है जबकि दूसरी बार भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. टीम इंडिया तीसरी बार खिताब जीतने के इरादे से दुबई पहुंची है. भारत ने हाल में रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया के पास 10 महीने के भीतर दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 18, 2025, 19:36 IST
homecricket
टीम इंडिया को चैंपियन बनने को चाहिए 5 जीत, वर्ल्ड चैंपियन से हो सकता है सामना