Sports

Team India New Jersey Launch: कंधे पर सफेद पट्टी, कॉलर पर तिरंगा… T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च

नई दिल्ली. सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी में लॉन्च हो गई है. तीन दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में एक भव्य समारोह में मौजूदा चैंपियन की नई जर्सी लॉन्च की गई. इस दौरान BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया समेत कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.

कब से शुरू हो रहा T20 वर्ल्ड कप 2026?टी20 वर्ल्ड कप 2026 अगले साल सात फरवरी से शुरू होगा, जिसका फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका को इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में USA के खिलाफ मैच खेलकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत में 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लंबे समय बाद ICC ट्रॉफी का इन्तजार खत्म किया था. ऐसे में अब सूर्या अपनी कप्तानी में भारत को यह टाइटल डिफेंड करने और तीसरी बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनाना चाहेंगे.

T20 वर्ल्ड कप 2026 में कब भिड़ेंगे IND vs PAK?चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं. ऐसे में दोनों की भिड़ंत भी होगी. भारत और पाकिस्तान की टक्कर इस मेगा इवेंट में 14 फरवरी को होनी है. यह मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. श्रीलंका का आर प्रेमदासा स्टेडियम इस हाई-वोल्टेज मैच की मेजबानी करेगा. पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी. भारत की नजरें इस बार भी चिर प्रतिद्वंदी को चारों खाने चित करने पर होंगी.

किस ग्रुप में है भारत?आगामी टूर्नामेंट में 20 टीमें एक्शन में नजर आएंगी. सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया ग्रुप-ए में है. भारत के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड की टीमें भी हैं. वहीं, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, ओमान और आयरलैंड शामिल हैं. ग्रुप-सी की बात करें तो इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली और नेपाल इसका हिस्सा हैं. साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई को ग्रुप-डी में रखा गया है.

कहां होंगे सेमीफाइनल और फाइनल?अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को इस टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी दी गई है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, कोलंबो फाइनल और एक सेमीफाइनल के लिए दूसरी जगह होगी. पाकिस्तान के सेमीफाइनल या फाइनल पहुंचने की स्थिति में कोलंबो में फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच होगा.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का शेड्यूलभारत बनाम यूएसए – 7 फरवरी, मुंबईभारत बनाम नामीबिया – 12 फरवरी, दिल्लीभारत बनाम पाकिस्तान – 14 फरवरी,कोलंबोभारत बनाम नीदरलैंड – 18 फरवरी, अहमदाबाद

T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

The schedule for ICC Men’s @T20WorldCup 2026 is here! 📅
The matches and groups were unveiled at a gala event in Mumbai led by ICC Chairman @JayShah, and with new tournament ambassador @ImRo45 and Indian team captains @surya_14kumar and Harmanpreet Kaur in attendance.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj