उदयपुर के इस अस्पताल ने डिजिटल हेल्थकेयर में लाया नवाचार, अब मिला यह प्रतिष्ठित स्टेड अवार्ड

Last Updated:March 29, 2025, 16:34 IST
Atal e-Governance State Award: आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर को अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवार्ड 2022-23 और 2023-24 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार एक बड़ी उपलब्धि है. इस पहल ने राजस्थान को डिजिटल हेल्थकेयर और ई-गवर…और पढ़ेंX

ई गवर्नेस आवर्ड
हाइलाइट्स
आरएनटी मेडिकल कॉलेज को अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवार्ड मिला.क्यूआर कोड आधारित वेब एप से स्वास्थ्य सेवाएं पारदर्शी बनीं.2047 बीमारियों के उपचार पैकेज एप में उपलब्ध.
उदयपुर. ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर को अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवार्ड 2022-23 और 2023-24 से सम्मानित किया गया. यह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना, जयपुर में आयोजित राजस्थान आईटी डे के अवसर पर प्रदान किया गया. सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और आई.टी. सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं अधीक्षक डॉ. विपिन माथुर को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया.
क्यूआर कोड आधारित वेब एप का नवाचार
यह पुरस्कार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य ‘मा’ योजना के तहत विकसित एक क्यूआर कोड-आधारित वेब एप के लिए दिया गया. इस एप ने उपचार पैकेजों की जानकारी को डिजिटल, सरल और पारदर्शी बनाया है. मरीज, डॉक्टर और अधिकारी केवल क्यूआर कोड स्कैन कर उपचार पैकेज, लागत, कवरेज और अन्य जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. पहले मरीजों को जानकारी के लिए सैकड़ों पन्नों की फाइलों को खंगालना पड़ता था, लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया एक क्लिक में संभव हो गई है.
2047 बीमारियों के पैकेज शामिल
इस एप में 2047 बीमारियों के उपचार पैकेज इंश्योरेंस और ट्रस्ट मोड पर उपलब्ध हैं. इंश्योरेंस मोड में 5 लाख रुपये तक का कवरेज और ट्रस्ट मोडमें 20 लाख रुपये तक का कवरेज, जिसमें 36 स्पेशियलिटी पैकेज कैंसर, न्यूरो, कार्डियोलॉजी, बर्न, गैस्ट्रो सहित कई बीमारियां शामिलहै. इस एप ने निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज को पारदर्शी और सुलभ बना दिया है. मरीज अब खुद ही अपने इलाज के पैकेज की जानकारी देख सकते हैं, जिससे इलाज में देरी और भ्रम की स्थिति समाप्त हो गई है.
राजस्थान के ई-गवर्नेंस में ऐतिहासिक कदम
डॉ. विपिन माथुर ने कहा कि यह एप केवल एक तकनीकी समाधान नहीं, बल्कि चिकित्सा सेवाओं की पारदर्शिता, दक्षता और सुलभता का एक नया आयाम है. इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ है. यह पुरस्कार आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस पहल ने राजस्थान को डिजिटल हेल्थकेयर और ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. यह अन्य चिकित्सा संस्थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गया है. यह डिजिटल तकनीक से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक और बड़ा कदम है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 16:34 IST
homerajasthan
उदयपुर के इस मेडिकल कॉलेज को मिला ई-गवर्नेंस अवार्ड, हेल्थकेयर में लाया नवाचार



