Team India Player Kedar Jadhav Father Mahadev Goes Missing Police search starts | टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केदार जाधव के पिता सुबह से लापता, चप्पा-चप्पा तलाश रही पुलिस
नई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 10:43:26 pm
Kedar Jadhav Father Missing: भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव सोपान जाधव लापता हो गए हैं। केदार ने सोमवार को पुणे के अलंकार पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Team India Player Kedar Jadhav Father Mahadev Goes Missing Police search starts
Kedar Jadhav Father Missing: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केदार जाधव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। केदार जाधव के पिता महादेव सोपान सोमवार सुबह से लापता है। कई जगह खोजबीन करने के बाद भी जब केदार जाधव के पिता की कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इधर केदार जाधव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पिता की तलाश में मदद की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार केदार जाधव ने सोमवार को पुणे के अलंकार पुलिस स्टेशन में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद से पुलिस ने उनके पिता की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस केदार के बुजुर्ग पिता की तलाश में चप्पा-चप्पा छान मार रही है।