World
Half of Asian countries do not have enough power data | एशिया के आधे से ज़्यादा देशों के पास नहीं है पर्याप्त पावर डाटा, पारदर्शिता पर उठे सवाल
जयपुरPublished: May 08, 2023 04:13:18 pm
Power Data: एशिया दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप है। पर एशिया के आधे से ज़्यादा देशों के पास पावर के पर्यापत डाटा नहीं हैं।
Power Data
एशिया (Asia) दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप है। ऐसे में एशिया में पावर यानी कि ऊर्जा की खपत भी सबसे ज़्यादा होना स्वाभाविक है। पावर का इस्तेमाल होने के साथ ही पावर का डाटा भी ज़रूरी है। पर एशिया में अगर पावर के डाटा की स्थिति पर गौर किया जाए, तो स्थिति अच्छी नहीं है। हाल ही में वैश्विक ऊर्जा थिंक टैंक एंबर और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सुबक ने ‘एशिया डाटा ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट 2023’ पेश की है। इस रिपोर्ट के अनुसार एशिया के 39 देशों में से 24 देशों में पावर के पर्याप्त डाटा नहीं हैं।