Rajasthan
Team Mitrai celebrated Diwali by distributing celebration kits to the needy | जरूरतमंदों को सेलिब्रेशन किट बांटकर टीम मित्राय ने मनाई दीपावली

जयपुरPublished: Nov 13, 2023 06:57:58 pm
जयपुर। ‘खुशियां बांटो, मुस्कान लाओ’ की भावना के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन की ओर से दीपावली का पर्व कच्ची बस्तियों, अनाथलयों और जरूरतमंदों के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्रीन पटाखे, मिठाई, फल और उपहार आदि वितरण किए गए।
Diwali
जयपुर। ‘खुशियां बांटो, मुस्कान लाओ’ की भावना के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन की ओर से दीपावली का पर्व कच्ची बस्तियों, अनाथलयों और जरूरतमंदों के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्रीन पटाखे, मिठाई, फल और उपहार आदि वितरण किए गए। टीम के विनीत शर्मा ने बताया कि मित्राय टीम इसी प्रकार सामाजिक सेवा करती है। दूसरों को खुशियां देने से जो खुशी मिलती है वह अनमोल है।