Tech edition of WV Connect will start from 4th April | 4 अप्रेल से होगा डब्ल्यूवी कनेक्ट का टेक एडिशन, देश-विदेश से विशेषज्ञ होंगे शामिल

4 से 6 अप्रेल तक होने वाले डब्ल्यूवी कनेक्ट के टेक एडिशन होंगे।
4 अप्रेल से होगा डब्ल्यूवी कनेक्ट का टेक एडिशन, देश-विदेश से विशेषज्ञ होंगे शामिल
जयपुर। गुलाबी नगर वैडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट के तीसरे संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है। जयपुर में 4 से 6 अप्रेल तक होने वाले डब्ल्यूवी कनेक्ट के टेक एडिशन में देश-विदेश से वैडिंग सेक्टर से जुडे़ एक्सपर्ट्स सम्मिलित होंगे। भारत में वैवाहिक समारोहों में नई तकनीक की उपयोगिता पर चर्चा करेंगे। इस तीन दिवसीय वैडिंग समिट में कॉन्फ्रेंस के साथ ही अवॉर्ड सेरेमनी और फैशन शो के आयोजन भी होंगे। जयपुर में आज फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी हुई। जिसमें रविसूर्या ग्रुप के चेयरमैन रवीन्द्र प्रताप सिंह, मैप्सोर के डायरेक्टर प्रीतेश शर्मा, इवेंट क्राफ्टर के सीईओ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, इवेन्ट्स की सीईओ सुजाता भंडारी व अन्य ने डब्ल्यूवी कनेक्ट 2024 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की।