यात्रीगण ध्यान दें! गर्मियों में अजमेर से होकर चलेंगी 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन, चेक कर लें शेड्यूल

अजमेर. गर्मी की छुट्टियों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे के इस फैसले से गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाने वाले सैलानियों और अपने घर लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इन समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को टिकट की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है. अगर आप गर्मियों में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.
मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन
गाडी संख्या-09003, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 1 से 6 अप्रैल तक मुम्बई सेंट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को 10.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या-09004, दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 02 से 07 अप्रैल तक दिल्ली से बुधवार व शनिवार को 13.05 बजे रवाना होकर गुरूवार व रविवार को 13.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिडवाडा, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, कनकपुरा, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर , रेवाडी, गुडगांव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाडी संख्या-09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03 अप्रैल से 4 मई तक साबरमती से गुरूवार व रविवार को 17.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार व सोमवार को 17.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या-09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 अप्रैल से 05 मई तक हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को 21.00 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 22.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह ट्रेन महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किषनगढ, कनकपुरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.