‘Techno Aagaaz-2022’ | ‘टेक्नो आगाज -2022’ में स्किल को मिला स्टेज

अपेक्स यूनिवर्सिटी की ओर से मानसरोवर स्थित अपेक्स कैम्पस में तीन दिवसीय नेशनल लेवल इंटरकॉलेज फेस्ट टेक्नोआगाज-2022 की रविवार को शुरुआत हुई।
जयपुर
Published: March 13, 2022 08:11:29 pm
करीब 60 कॉलेजों के 1400 स्टूडेंट्स ने लिया भाग
जयपुर। अपेक्स यूनिवर्सिटी की ओर से मानसरोवर स्थित अपेक्स कैम्पस में तीन दिवसीय नेशनल लेवल इंटरकॉलेज फेस्ट टेक्नोआगाज-2022 की रविवार को शुरुआत हुई। फेस्ट में करीब 60 कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के 1400 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। फेस्ट में फोटोग्राफी, रंगोली, मेहंदी, ट्रेजर हंट, लेन गेमिंग, फेस पेन्टिग, क्विज, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, इंस्टा रील्स, फैश पेन्टिग, केनवास पेंटिंग, टैलेन्ट हंट, गु्रप डाँस और डीजे वॉर जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
डीजे वॉर व रैप ंबैटल को स्टूडेंट्स ने खूब एंजाय किया। रंगोली प्रतियोगिता में उनकी क्रिएटीविटी देखने को मिली। मेहन्दी प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स राजस्थानी ट्रेडिशनल, अरेबिक और वेडिंग थीम पर डिजायन में अपने हाथों को सजाया। लेन गेमिंग में प्रतियोगी ने विपक्षी टीमों को हराने के लिए तरह.तरह के दाव.पेंच आजमाते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा फेस पेन्टिग व कैनवास पेन्टिग में रंगों का सुन्दर संसार रचते हुए कई सोशल मैसेज दिए गए। टैलेंट हंट में प्रतियोगियों ने डांस, सॅांग्स, मिमक्री और स्टंट द्वारा अपने टैलेंट को पेश किया टेक्नोआगाज.2022 के उद्घाटन करते हुए अपेक्स यूनिवर्सिटी के चाँसलर डॉ.रवि जूनीवाल ने कहा कि हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी में समय का बेहतर प्रबन्धन, कठोर,परिश्रम,जिन्दगी में चुनौतियों को स्वीकार करने की ताकत होनी चाहिए। उन्होंने अनुसासन और अच्छी संगत की जरूरत बताई।

‘टेक्नो आगाज -2022’ में स्किल को मिला स्टेज
जयपुर। महाराष्ट्र अपने ऐतिहासिक किलों, खूबसूरत बीच, धार्मिक और विरासतपूर्ण स्मारकों, हिल स्टेशंस, वन्य जीवन, एडवेंचर स्पोट, विदेशी रसोई, सांस्कृतिक आयोजनों, परिवहन की कनेक्टिविटी आदि के लिए पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है। महाराष्ट्र टूरिज़्म ने असीम अवसरों का सृजन करने, ग्राहकों की राय लेने और ट्रैवल ट्रेड से जुड़कर बाजार की संभावनाएं तलाशने के लिए के लिए एक 9सिटी रोड शो टूर शुरू किया है। मिलिंद बोरिकर (आईएएस), डायरेक्टर ऑफ डायरेक्टोरेट ऑफ टूरिज़्म, महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि रोड शो का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र में टूरिज्म उद्योग और इंटर-स्टेट ट्रैवल एवं टूरिज़्म के अवसरों को बढ़ाना है। कोविड की दूसरी लहर के बाद, महाराष्ट्र में हॉस्पिटलिटी सेक्टर में स्थिर गति से सुधार हो रहा है और ट्रैवल कंपनियों द्वारा बुकिंग बढ़ रही है।
अगली खबर