Rajasthan
तकनीक बदली, जमाना बदला…पर नहीं बदला चिमनाराम का जज़्बा, साइकिल से फैला रहे हरियाली का संदेश

तकनीक बदली, जमाना बदला…पर नहीं बदला चिमनाराम का जज़्बा, फैला रहे संदेश
Social Awareness Cycle Yatra : तेजी से बदलती तकनीक और आधुनिक जीवनशैली के दौर में भी चिमनाराम का जज़्बा अडिग है. वे साइकिल के माध्यम से गांव-गांव और घर-घर जाकर परंपरा और प्रकृति संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. चिमनाराम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ भारतीय संस्कारों और सादगी भरे जीवन का महत्व समझा रहे हैं. उनका मानना है कि साइकिल न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि प्रदूषण कम करने का सशक्त माध्यम भी है. उनकी यह पहल युवाओं और समाज के लिए प्रेरणा बनती जा रही है.
homevideos
तकनीक बदली, जमाना बदला…पर नहीं बदला चिमनाराम का जज़्बा, फैला रहे संदेश




