एक हिजाब पुरुषों को रिझाने से रोकता है, यह सुनकर मुझे बहुत हंसी आई: Hijab Row पर ट्विंकल खन्ना

नई दिल्ली: कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद (Hijab Row) थम नहीं रहा है. अब इस पर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी अपनी राय जाहिर की है. इससे पहले भी कई बार ट्विंकल खन्ना व्यंग्यात्मक अंदाज में कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय दे चुकी हैं और अब हिजाब विवाद पर भी मजाकिया अंदाज में उन्होंने अपनी राय दी है. ट्विंकल खन्ना ने साथ ही यह भी कहा है कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए, इसका चुनाव करने का अधिकार केवल महिलाओं के पास ही होना चाहिए.
इस विवाद पर अपनी राय जाहिर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि बुर्का, हिजाब और यहां तक कि घूंघट ने भी किसी-न-किसी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक निर्माण में अपना योगदान दिया है, हालांकि मैं किसी भी तरह के पर्दे की हिमायती नहीं हूं, लेकिन यह निर्णय केवल महिलाओं को लेना चाहिए, वो भी बिना किसी दबाव या धमकी के. कुछ धार्मिक नेता इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे एक हिजाब पुरुषों को रिझाने से रोकता है, यह सुनकर मुझे बहुत हंसी आई.’
ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा है, ‘इन सभी भाई साहब को बोलना छोड़ देना चाहिए और स्टैंड-अप कॉमेडियन्स को बात करने देना चाहिए. बहुत कम पुरुष किसी महिला के सिर को इरोजेनस जोन मानते हैं. क्या आपको कोई डेट-नाइट याद है, जिसमें अपका पति या अपका प्रेमी कह रहा हो, ‘वाह तुम्हारा सर आज इतना हॉट दिख रहा है’? ‘ओह, थैंक्यू डार्लिंग, मैं कोशिश करूंगी की इसे आकार में रखूं और इसकी सुंदरता पर कोई आंच न आने दूं.’

ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया है. (फोटो साभार: twinklerkhanna/instagram)
आपको बता दें कि हिजाब विवाद की शुरुआत इस साल कर्नाटक से हुई थी, जब उडुपी में मुस्लिम लड़किया कोर्ट पहुंच गई थीं कि उन्हें हिजाब के कारण कॉलेज में एंट्री नहीं दी गई. साथ ही उन्होंने शांति, सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने वाली किसी भी कपड़े पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को रद्द करने की मांग की थी. इसके बाद कॉलेज में काफी हंगामा भी हुआ था.
ट्विंकल खन्ना ने साथ ही रूस-यूक्रेन विवाद पर भी अपनी राय रखी और व्लादिमीर ज़ेलेंस्की की तारीफ की. उन्होंने लिखा है, ‘आखिररकार पूर्व जासूस पुतिन की रणनीति नहीं, लेकिन ज़ेलिंस्की के खड़े हो जाने के कारण दुनिया यूक्रेन के पक्ष में आ गई.’
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Hijab controversy, Twinkle khanna