teddy bears as a symbol of love are being sold on the streets – News18 हिंदी
कृष्ण कुमार गौड़/जोधपुर. वेलेंटाइन डे को लेकर जोधपुर में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर उत्तरप्रदेश से राजस्थान तक पहुंचे टेडी बियर वालों ने जोधपुर के बड़े-बड़े शॉरूम मालिको की नींद उड़ा रखी है. जोधपुर के पाली रोड़ स्थित सड़क किनारे कुछ परिवार बैठकर टेडी बियर बना रहे है और आकर्षक रंगो से सजे टेडी बियर को खरीदने के लिए लोग भी पहुंच रहे है.
वेलेंटाइन डे को लेकर अपने चाहने वालों को वैसे तो कई तोहफे दिए जाते है मगर खास तोहफा जो होता है वह होता है टेडी बियर. शोरूम में टेडी बियर जिस कीमत में मिलते हैं वह हर कोई नहीं खरीद सकता. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कुछ परिवार जोधपुर पहुंचे है और सड़क किनारे बैठकर हाथों हाथ टेडी बियर तैयार कर रहे है, जिन्हें खरीदने के लिए लोग भी पहुंच रहे हैं. यह भी कहा जा सकता है कि सड़को के किनारे प्यार के इजहार के टेडी बियर ग्राहकों का इंतजार करते नजर आते हैं, मगर इन परिवारों को इस बात का सुकून है कि साल में एक बार ही सही जब वेलेंटाइन डे आता है तब कम से कम वह बहुत अच्छी कमाई कर लेते है.
यह भी पढ़ें- वेलेंटाइन को अपने पार्टनर के साथ बनाना चाहते हैं खूबसूरत, तो नोट कर लें ये लोकेशन, देखें फोटो
किस रंग का क्या मतलब
वहीं, खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने बताया कि शोरूम में महंगे टेडी बियर मिलते है. इस लिहाज से वह सड़क के किनारे बैठकर टेडी बियर बनाने वालों को प्राथमिकता देते है. टेडी बियर बेचने वाले परिवार के लोगों का कहना है कि शोरूम में काफी महंगे टेडी बियर मिलते है. ऐसे में हर कोई उनको खरीद नहीं पाता, इसलिए हम सस्ते और अच्छे टेडी बियर बनाकर बेचते हैं. मसलन आपने किसी से इजहार-ए-मुहब्बत के लिए उन्हें लाल रंग का टेडी दिया तो ये खुद ही आपके दिल की बात बोल देता है. लाल टेडी के बदले काला टेडी मिले तो मानें कि आपका प्रपोजल रिजेक्ट हो गया है. सफेद रंग का टेडी पाने पर जान लें कि जिसे आप चाहते हैं, वो किसी और को अपना दिल दे चुका है.
200 से 2500 रुपए तक मिल रहे टेडी
टेडी बेचने वाले सजीवन ने कहा कि शोरूम में काफी महंगे दामों पर टेडी बियर बिक रहे हैं उसी क्वालिटी में यहां 200 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक के टेडी बियर हम बेच रहे हैं. सभी अच्छी क्वालिटी के है. शोरूम में यही टेडी बियर काफी महंगे मिलते है जिसे ज्यादातर लोग नहीं खरीद पाते उनके लिए हमने यह तैयार किए है. हम तीन साल से यहां टेडी बियर बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Valentine Day Special
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 12:47 IST