Rajasthan
जयपुर से निकली थी तीज की सवारी, बूंदी के राजा ने किया आक्रमण..जानें रोचक कहानी
रियासत में बूंदी का गोठडा के दरबार बलवंत सिंह कजली तीज को लूटकर लाए थे. राजा के मित्र के कहने पर जयपुर में तीज की भव्य सवारी निकालने की बात हुई थी. साथ ही कहा गया था कि क्यों न बूंदी में भी ऐसा कुछ आयोजन हो.