खुशखबरी: महंगाई के बीच 'राहत' की बौछार, सरकार ने दी छूट
जयपुर। वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने अचल सम्पत्ति, 50 लाख रुपए तक के आवास व फ्लैट की लीज पर वरिष्ठ नागरिकों को स्टाम्प ड्यूटी में छूट दी है। वित्त विभाग ने मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी किए। ये आदेश गिफ्ट, गिरवी सहित सम्पत्ति के अंतरण पर लागू होंगे। अचल सम्पत्ति पर वरिष्ठ नागरिकों को स्टाम्प ड्यूटी अब 5 प्रतिशत और रजिस्ट्रेशन फीस आधा प्रतिशत देनी होगी। वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख तक के आवास व चार मंजिल से ऊंची इमारतों में फ्लैट पर चार प्रतिशत स्टाम्प डयूटी देनी होगी। यह आदेश एक अप्रेल से प्रभावी माना जाएगा। इसके अलावा स्टाम्प ड्यूटी ज्यादा ली है तो कलक्टर (स्टाम्प) रजिस्ट्रेशन के समय लौटा सकेगा।
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में मिलेंगी पांच हजार स्कूटी
वहीं मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में पांच हजार स्कूटी मिलेंगी। योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 के लिए स्कूटी वितरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
सामाजिक न्याय मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि विशेष योग्यजनों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। जूली ने बताया कि पहली प्राथमिकता में 15 से 29 आयु वर्ग के विशेष योग्यजन शामिल हैं, जो नौकरी करते हैं या राजकीय या मान्यता प्राप्त महाविद्यालय स्तरीय संस्थान में पढ़ रहे हैं। द्वितीय प्राथमिकता के अंतर्गत कुल निर्धारित स्कूटियों में से शेष उपलब्ध होने की स्थिति में 45 वर्षीय आयु वर्ग के आवेदक शामिल होंगे। आवेदन पत्र, आवेदन की पात्रता, शर्तें व अन्य दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। फिर भी कोई परेशानी आ रही है तो आवेदनकर्ता संबंधित जिला कार्यालय में भी संपर्क कर सकता है।