तहसीलदार साहब! 36 साल का हो गया हूं, पापा शादी नहीं करवा रहे, आप प्लीज मेरी मदद कर दीजिए-Tehsildar saheb! I am 36 years old, father is not getting me married, please help me
जैसलमेर : राजस्थान के एक युवक ने तहसीलदार को एक अजीबोगरीब पत्र लिखा है. पत्र में युवक ने तहसीलदार को अपनी शादी लेकर एक पूरा वाक्या लिखा है. युवक ने शादी को करवाने को लेकर तहसीलदार को पत्र लिखा है. उसका कहना है कि मेरी जवानी तो जैसे-तैसे कट जाएगी लेकिन बुढ़ापे में क्या होगा? अतः आप मेरी शादी करवाने में सहयोग करें.
युवक राजस्थान के जैसलमेर जिले के कोहरियां गांव का निवासी है, उसकी तहसील रामगढ़ है और नाम नवाब है. युवक ने पत्र मे लिखा, ‘ महोदय मेरी उम्र 36 साल हो गई है, लेकिन मेरे पिताजी मेरी शादी नहीं करवा रहे हैं. मेरे भाई की मृत्यु 6 साल पहले हो गई थी. मेरे पिता को मेरा बिल्कुल ध्यान नहीं है. मेरी समझ में नहीं आता है अगर उन्हें मेरा ख्याल ही नहीं रखना था तो मुझे जन्म ही क्यों दिया. मुझे जन्म दिया है तो मेरे बारे में ख्याल भी उन्हें ही रखना चाहिए. अब मैं 36 साल का हो गया हूं…मेरी उम्र धीरे-धीरे बढ़ रही है वह न तो मेरे हिस्से की जमीन मुझे दे रहे हैं और न ही मेरी शादी करवा रहे हैं. मान लीजिए मैं जवानी तो जैसे-तैसे काट लूंगा लेकिन बुढ़ापे में मेरा ध्यान कौन रखेगा…मुझे भी मेरा जीवनसाथी चाहिए. मैं भी चाहता हूं कि मेरे भी बीवी हों बच्चे हो लेकिन जब मेरा निकाह ही नहीं होगा तो बच्चे और बीवी कहां से होंगे. पिताजी शादी नहीं करवा रहें है लेकिन कम से कम मेरे हिस्से की जमीन ही मुझे दे दें…जिससे कि मैं अपना घर बसा लूं. लेकिन मेरे पास जबतक जमीन जायदाद नहीं होगी तो कोई मुझे अपनी बेटी कैसे देगा? अतः आपसे मेरा निवेदन है कि कृपया मेरी शादी करवाइ.’
लोकल 18 ने पूरा मामला जानने के लिए रामगढ़ तहसीलदार महावीर प्रसाद सीलू से संपर्क किया तो वे कहते है कि ‘मेरे पास ऐसा कोई परिवाद नही आया है . लेकिन मैं भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा पत्र जरूर देख रहा हूं जिसमें पुत्र शादी करवाने और जमीन दिलवाने की मांग कर रहा है लेकिन मेरे पास अभी तक ऐसा कोई पत्र नही पहुंचा है.’ फिलहाल लोग सोशल मीडिया के गलियारों में कह रहे हैं कि तहसीलदार साहब को युवक का निकाह करवा देना चाहिए, नहीं तो उसके बुढ़ापे की लाठी कौन बनेगा.
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 21:31 IST