punjabi singer sippy gill car accident in canada video viral on social media | पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, पलटी गाड़ी, 1 मिनट 19 सेकंड का वीडियो वायरल

Sippy Gill Accident: पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कनाडा में उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
सिप्पी गिल ने हादसे का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उनकी कार सड़क पर पलटी हुई नजर आ रही है। सिंगर कार से बाहर निकलने के बाद अपनी हालत के बारे में बता रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने फैंस को एक खास मैसेज भी दिया। उन्होंने कहा कि जीवन एक साहसिक कार्य है, आप कभी नहीं जानते कि क्या होगा। अब सिंगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अच्छी बात ये है कि सिप्पी को चोटें कम लगी हैं। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस कारण हुआ हादसा
सिंगर के साथ ये हादसा कनाडा की एक सुनसान जगह पर हुआ। उनके मुताबिक ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। हादसा ऐसी जगह पर हुआ, जहां सिंगर को जल्दी से कोई मदद नहीं मिल सकी। आख़िरकार काफ़ी देर बाद एक शख्स आया और उनकी मदद की।