National
Amit Shah will inaugurate registration purchase and payment portal of | अरहर (तूर) दाल की खेती करने वालों की होगी चाँदी, किसानो के पंजीकरण, खरीद, भुगतान पोर्टल का लोकार्पण

नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2024 11:20:47 pm
NAFED और NCCF द्वारा खरीद तूर दाल उत्पादकों से सीधे ख़रीद, और सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से बेहतर कीमतों का लाभ
पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से दालों के बफर स्टॉक के लिए खरीदी की जायगी!
एमएसपी या बाजार मूल्य, जो भी अधिक हो, उसका भुगतान किसानों को किया जाएगा!
गृहमंत्री अमित शाह
अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: भारत के तूर उत्पादक किसानो के पंजीकरण, खरीद एवं भुगतान के लिए गुरुवार को पोर्टल का लोकार्पण किया जाएगा। इस मौक़े पर दलहन की आत्मनिर्भरता पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी भी बुलायी गई है।