Rajasthan

तेलंगाना इंटर परीक्षा 2026 : अब व्हाट्सएप पर मिलेगा हॉल टिकट, बोर्ड ने अभिभावकों के लिए शुरू की खास सुविधा

Last Updated:January 06, 2026, 22:17 IST

Telangana State Board Examination : तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 2026 में छात्रों के हॉल टिकट अभिभावकों के व्हाट्सएप पर भेजेगा, जिससे त्रुटि सुधार और परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी होगी. स्मार्टफोन और डिजिटल माध्यमों की बढ़ती पहुंच को देखते हुए बोर्ड ने व्हाट्सएप को सूचना का मुख्य माध्यम चुना है. इससे अभिभावक भी सीधे परीक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और समय रहते जरूरी सुधार संभव हो पाएंगे.

ख़बरें फटाफट

अब व्हाट्सएप पर मिलेगा हॉल टिकट, बोर्ड ने अभिभावकों के लिए शुरू की खास सुविधाHall ticket on WhatsApp 

हैदराबाद. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने वर्ष 2026 की इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा और छात्र हितैषी निर्णय लिया है. परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने और अंतिम समय की भागदौड़ से बचाने के उद्देश्य से अब छात्रों के हॉल टिकट सीधे उनके अभिभावकों के पंजीकृत व्हाट्सएप नंबर पर भेजे जाएंगे. बोर्ड का मानना है कि इस व्यवस्था से छात्रों और अभिभावकों दोनों को समय रहते जरूरी जानकारी मिल सकेगी.

बोर्ड की इस नई व्यवस्था के तहत छात्र और अभिभावक फाइनल हॉल टिकट डाउनलोड करने से पहले उसका प्रिव्यू देख सकेंगे. इसका उद्देश्य नाम, फोटो, विषय, माध्यम और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों की जांच करना है, ताकि किसी भी तरह की गलती को समय रहते सुधारा जा सके. इससे परीक्षा के दौरान होने वाली परेशानियों से बचा जा सकेगा.

प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए प्रक्रियाप्रथम वर्ष के छात्र अपना एसएससी रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर प्रिव्यू हॉल टिकट देख सकेंगे. वहीं द्वितीय वर्ष के छात्र अपने प्रथम वर्ष के हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से प्रिव्यू देख पाएंगे. द्वितीय वर्ष के छात्रों के प्रिव्यू हॉल टिकट में प्रथम वर्ष के अंक, यदि कोई विषय अनुत्तीर्ण है तो उसकी जानकारी और आगामी परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी शामिल रहेगा.

हॉल टिकट में गलती होने पर क्या करेंबोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि हॉल टिकट में नाम की स्पेलिंग, फोटो या विषय से संबंधित कोई भी त्रुटि पाई जाती है तो छात्र तुरंत अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य या जिला इंटरमीडिएट शिक्षा अधिकारी से संपर्क करें. फाइनल हॉल टिकट जारी होने से पहले इन त्रुटियों का सुधार किया जाना अनिवार्य होगा.

प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कार्यक्रमबोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इंटर प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 21 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी. अंग्रेजी प्रैक्टिकल परीक्षा प्रथम वर्ष के लिए 18 फरवरी 2026 को होगी. वहीं नीतिशास्त्र और पर्यावरण शिक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक कराई जाएंगी.

क्यों लिया गया यह फैसलास्मार्टफोन और डिजिटल माध्यमों की बढ़ती पहुंच को देखते हुए बोर्ड ने व्हाट्सएप को सूचना का मुख्य माध्यम चुना है. इससे अभिभावक भी सीधे परीक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और समय रहते जरूरी सुधार संभव हो पाएंगे. टीजीबीआईई का मानना है कि यह कदम परीक्षाओं को अधिक पारदर्शी, व्यवस्थित और तनावमुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

About the AuthorAnand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

January 06, 2026, 22:17 IST

homeandhra-pradesh

अब व्हाट्सएप पर मिलेगा हॉल टिकट, बोर्ड ने अभिभावकों के लिए शुरू की खास सुविधा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj