‘गजनी’ में कल्पना को संजय सिंघानिया की सच्चाई पता चल जाती तो क्या होता? 16 साल बाद सामने आया कहानी का ट्विस्ट

Last Updated:March 20, 2025, 11:43 IST
निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने बताया कि ‘गजनी’ में कल्पना को संजय की असली पहचान न बताने से फिल्म का प्रभाव बढ़ा. अब वह सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ ‘सिकंदर’ बना रहे हैं, जो 28 मार्च को रिलीज होगी.
एआर मुरुगादॉस ने बताया, कैसे करते हैं फिल्म की शूटिंग, किन बातों को करते हैं फॉलो
हाइलाइट्स
सलमान खान की ‘सिकंदर’ 28 मार्च को रिलीज होगी.निर्देशक मुरुगादॉस ने ‘गजनी’ के प्रभाव पर चर्चा की.फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं.
नई दिल्ली: निर्देशक एआर मुरुगादॉस की सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म के रिलीज से पहले, मुरुगादॉस ने बताया कि वह अपनी फिल्मों के लिए कैसे काम करते हैं. उन्होंने अपनी 2008 की फिल्म ‘गजनी’ का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म में कल्पना (असिन) को संजय सिंघानिया (आमिर खान) की असली पहचान क्यों नहीं बताई.
उन्होंने कहा, “जब मैं ‘गजनी’ की स्क्रिप्ट लिख रहा था, तो मैंने सोचा कि अगर कल्पना को संजय की असली पहचान पता चल जाती तो क्या होता? वह कैसे प्रतिक्रिया देती?” उन्होंने आगे कहा, “मुझे एहसास हुआ कि ऐसा करने से फिल्म का प्रभाव कम हो जाएगा. कल्पना की मासूमियत और उसे संजय की असली पहचान न होने की वजह से दर्शकों की भावनाएं और भी तेज होती हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “संजय के पास कल्पना को बताने के लिए बहुत कुछ था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका क्योंकि कल्पना की मृत्यु हो गई और उसे अपनी याददाश्त भी गंवानी पड़ी.”
मुरुगादॉस ने आगे कहा, “अगर कल्पना को सच्चाई का पता चल जाती, तो आज हम इस बारे में बात नहीं कर रहे होते. 16 साल बाद भी लोग इस बारे में बात करते हैं. एक लेखक और निर्देशक के रूप में, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा काम है.” एआर मुरुगादॉस ने अजित कुमार, चिरंजीवी, सूर्या, आमिर खान, विजय, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। अब वह सलमान खान और रश्मिका मंदाना को लेकर ‘सिकंदर’ बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, “सुपरस्टार के साथ काम करते समय, हमें उनके प्रशंसकों और व्यवसाय को ध्यान में रखना होता है. हमें प्रशंसकों को निराश नहीं कर सकते और उन्हें कुछ नया दिखाना होता है.” एक्शन दृश्यों के बारे में उन्होंने कहा, “एक्शन के पीछे का कारण होना चाहिए. अगर हीरो अपनी मां के लिए लड़ रहा है, तो एक्शन अलग तरह का होगा.” उन्होंने आगे कहा कि एक्शन सीक्वेंस का सही जगह पर होना भी बहुत महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, “मैं एक लेखक और निर्देशक हूं. मैं अभिनेता से मिलता हूं और कहानी सुनाता हूं. मैं जानता हूं कि मेरा किरदार कैसे बोलेगा, कैसे बैठेगा क्योंकि मैं उसके साथ जी रहा हूं.” साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘सिकंदर’ 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 20, 2025, 11:43 IST
homeentertainment
‘गजनी’ में कल्पना को संजय सिंघानिया की सच्चाई पता चल जाती तो क्या होता?