IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह बने टीम इंडिया के कप्तान, बीसीसीआई ने किया ऐलान, इंग्लैंड से आगाज

लंदन. जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) को टीम इंडिया का नया कप्तान बना दिया गया है. बीसीसीआई ने इसकी गुरुवार को घोषणा की. नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. कपिल देव के बाद बुमराह भारत की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कल से एजबेस्टन में शुरू हो रहा है. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ऐसे में बुमराह बतौर कप्तान टीम को सीरीज में जीत दिलाना चाहेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है.
बीसीसीआई की ओर बताया गया कि गुरुवार सुबह रोहित शर्मा का टेस्ट किया गया और यह फिर से पॉजिटिव आया है. ऐसे में वे इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी ने बुमराह को कप्तान जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है. पंत ने पिछले साल इंग्लैंड में शतक लगाकर सबका ध्यान आकर्षित किया था. पिछले दिनों उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान भी मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया में किया था इंटरनेशनल डेब्यू
जसप्रीत बुमराह ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अब कप्तानी की शुरुआत वे इंग्लैंड से करने जा रहे हैं. उन्हाेंने 29 टेस्ट में 123 विकेट लिए हैं. 8 बार 5 विकेट झटका है. 27 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 28 साल के बुमराह ने 70 वनडे में 113 और 57 टी20 इंटरनेशनल में 67 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
IND vs ENG: बुमराह के पास जूते खरीदने के नहीं थे पैसे, अब बनने जा रहे टीम इंडिया के कप्तान, VIDEO
जसप्रीत बुमराह ने करियर का पहला टी20 मैच 2013 में महाराष्ट्र की ओर से मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिए थे. इस मैच में गुजरात ने महाराष्ट्र को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. उन्होंने आईपीएल में भी डेब्यू 2013 में किया. वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. वे अब तक मुंबई की ओर से 120 मैच में 145 विकेट लिए ले चुके हैं. ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड का देखें तो, वे 207 मैच में 253 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी 7 के आस-पास है.
टेस्ट टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, India Vs England, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 18:26 IST