Temba Bavuma hight Jasprit Bumrah teased dwarf: कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तेम्बा बावुमा को बौन कहा था

Last Updated:November 26, 2025, 19:31 IST
Temba Bavuma: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से करारी हार झेलनी पड़ी. सीरीज खत्म होने के साथ साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है. सीरीज में तेम्बा को जसप्रीत बुमराह ने बौन कहा था, जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हुई थी.
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने सीरीज किया क्लीन स्वीप
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. साउथ अफ्रीका की टीम ने मेजबान भारत को 2-0 से हराया. सीरीज खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के निराशजनक खेल की जमकर आलोचना हो रही है, इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को लेकर भी एक नई बहस छिड़ गई है. दरअसल कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तेम्बा बावुमा को बौना कहा था.
बुमराह ने बेशक ये मजाक में कहा हो, लेकिन खेल के मैदान पर ये बिल्कुल भी मर्यादित नहीं था. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद बुमराह ने जो कहा उस पर साउथ अफ्रीका की टीम ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद बावुमा जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, “सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने अपनी लाइन क्रॉस की.” बावुमा ने बेशक किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने बौना कहे जाने पर अपनी नाराजगी जरूर जाहिर की. ऐसे में आइए जानते हैं कितनी है तेम्बा बावुमा की लंबाई.
कितनी है तेम्बा बावुमा की लंबाई?
क्रिकेट के खेल में किसी खिलाड़ी की लंबाई उसके खेल को निश्चित रूप से प्रभावित करती है. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि किसी खिलाड़ी के लंबाई का कोई पैमान तय हो. यही कारण है कि क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए, जिनकी कद-काठी को लेकर भी चर्चा हुई है. मौजूदा भारतीय दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम में ही मार्को यानसेन की लंबाई 6 फिट से ऊपर है.
वहीं तेम्बा बावुमा की लंबाई की बात करें तो उनकी हाईट 1.62 मीटर है यानी 5 फिट 4 इंच है. साउथ अफ्रीकी टीम में औसत खिलाड़ियों से बावुमा की लंबाई थोड़ी जरूर कम है, लेकिन टीम के लिए उनका खेल किसी से छोटा नहीं है. बावुमा की कप्तानी साउथ अफ्रीकी टीम ने लगातार सफलता हासिल की है. बावुमा की कप्तानी में ही साउथ अफ्रीका की टीम ने पिछली बार का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया और अब 25 साल बाद भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचा है.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 19:31 IST
homecricket
कितने लंबे हैं तेम्बा बावुमा, जसप्रीत बुमराह ने बौना कहकर चिढ़ाया था!



