Temba Bavuma on Rohit and Virat: तेंबा बवुमा बोले- जब रोहित शर्मा 2007 टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे थे, मैं स्कूल में था

Last Updated:December 03, 2025, 09:36 IST
Temba Bavuma on Rohit and Virat: साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी को दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई नई बात नहीं बताया. उन्होंने कहा जब मैं स्कूल में था जब रोहित भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप में खेल रहे थे.
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने रोहित और विराट की जमकर की तारीफ
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेलने को लेकर कोई नई बात नहीं मानी है. उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी प्रोटियाज के लिए कोई अनजानी बात नहीं है, क्योंकि दोनों लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि जब पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2007 टी20 विश्व कप खेल रहे थे तो वो स्कूल में पढ़ाई करते थे.
रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे से पहले बावुमा ने भारत के सीनियर खिलाड़ियों के लंबे करियर पर बात की. उन्होंने याद किया कि जब उन्होंने पहली बार 2007 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को खेलते देखा था, तब वे खुद स्कूल में थे. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हमने रोहित के खिलाफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. तब मैं स्कूल में था.”
पहले वनडे में कोहली के 52वें शतक और रोहित की 57 रन की पारी ने भारत को 17 रन से जीत दिलाई थी. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. बावुमा ने माना कि इन दोनों खिलाड़ियों का अनुभव भारत को मजबूत बनाता है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका इससे डरता नहीं है. बावुमा ने कहा, “इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को मजबूती देती है. जैसा कि हमने सीरीज की शुरुआत में कहा था, ये दोनों खिलाड़ी बहुत अनुभव और कौशल रखते हैं, जो टीम के लिए फायदेमंद है. यह कोई नई बात नहीं है, हम इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “ये खिलाड़ी लंबे समय से खेल रहे हैं, इसमें कुछ भी नया नहीं है. ये वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. कई बार हमें इनके खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन कई बार हमने इनके खिलाफ अच्छा भी किया है. इससे सीरीज और भी रोमांचक हो जाती है.”
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 09:29 IST
homecricket
हम डरते नहीं हैं, रोहित और विराट पर क्या बोले साउथ अफ्रीका के कप्तान बवुमा



