राजस्थान में तापमान गिरा, धोलपुर में सबसे ज्यादा 40.6 डिग्री

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ रहा है और बीते 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है. हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी भी करीब 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आने वाले 48 घंटों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान धोलपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यूनतम तापमान फतेहपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 07 से 88 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमानमौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 35.0 डिग्री, अलवर में 37.0 डिग्री, जयपुर में 36.2 डिग्री, सीकर में 34.5 डिग्री, कोटा में 40.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री, बाड़मेर में 35.4 डिग्री, जैसलमेर में 33.1 डिग्री, जोधपुर में 35.3 डिग्री, बीकानेर में 35.4 डिग्री, चूरू में 37.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 35.8 डिग्री और माउंट आबू में 25.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ये रहा मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमानमौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 24.9 डिग्री, अलवर में 17.6 डिग्री, जयपुर में 25.4 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 23.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 19.2 डिग्री, बाड़मेर 23.0 डिग्री, जैसलमेर में 19.7 डिग्री, जोधपुर में 21.0 डिग्री, बीकानेर में 22.8 डिग्री, चूरू में 20.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 22.4 डिग्री और माउंट आबू में 13.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि फिलहाल राज्य में गर्मी का असर बना रहेगा. हालांकि, हवाओं के प्रभाव से तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर हो सकती है, लेकिन अभी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में अब राजस्थान में फिर से गर्मी बढ़ेगी. अप्रैल की शुरुआत में ही तपा देने वाली गर्मी का एहसास शुरू हो सकता है.