कोई नहीं है टक्कर में… 48 मैच, 2154 रन, इंटरनेशनल क्रिकेट में छाए रहे शुभमन गिल, टॉप 5 में भारतीय क्रिकेटर्स का जलवा

हाइलाइट्स
शुभमन गिल ने साल 2023 में 48 इंटरनेशनल मैच खेले
विराट कोहली और रोहित शर्मा को गिल ने पछाड़ा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल के लिए साल 2023 शानदार रहा. गिल इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया. टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले गिल ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर रहे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टॉप 5 में जगह बनाने में असफल रहे. दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. उन्हें हाल में आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान बनाया है.
24 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2023 में 48 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 46.82 की औसत से कुल 2154 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है. गिल ने 6 बार नाबाद रहते हुए 235 चौके और 58 छक्के जड़े. इस साल उनका बेस्ट स्कोर 208 रन रहा. दो बार वह शून्य पर भी आउट हुए. गिल ओवरऑल और भारत की ओर से इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों में अव्वल रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम सात समंदर पार करेगी नए साल का वेलकम, कौन- कौन होगा शामिल? जानिए सबकुछ
वह बच्चा नहीं है… शर्मनाक हार के बाद शास्त्री ने भारतीय ऑलराउंडर को जमकर कोसा, बोले- इस खिलाड़ी को रणजी में भेजो
विराट कोहली दूसरे नंबर पर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी यह साल यादगार रहा. कोहली ने इस साल वनड में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा. विराट ने साल 2023 में 35 इंटरनेशनल मैचों में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाए जिसमें 8 शतक और 10 अर्धशतक शामिल थे. कोहली ने इस साल 192 चौके और 25 छक्के जड़े. वह एक बार जीरो के निजी स्कोर पर भी पवेलियन लौटे. 36 पारियों में वह 5 बार नाबाद भी लौटे. इस साल इटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर रहे.
रोहित शर्मा चौथे नंबर पर रहे
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल तीसरे नंबर पर रहे. मिचेल ने 50 मैचों में 41.41 की औसत से 1988 रन जोड़े. मिचेल के बल्ले से इस साल 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले. उन्होंने कुल 148 चौके और 61 छक्के लगाए. 54 पारियों में वह 6 बार नाबाद भी लौटे. 36 मैचों में 1800 इंटरनेशनल रन के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने 39 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 4 शतक और 11 अर्धशतक जड़े. हिटमैन के बल्ले से इस साल 191 चौके और 80 छक्के निकले. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 31 मैचों में 1698 रन के साथ पांचवें नंबर पर रहे. हेड ने 3 शतक और 9 हाफ सेंचुरी जड़ी.
.
Tags: Babar Azam, Daryl Mitchell, Rohit sharma, Shubman gill, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 07:03 IST