Entertainment
सलमान खान की महाफ्लॉप फिल्म, जिसने डुबा दी डायरेक्टर की लुटिया, हीरोइन ने बॉलीवुड से ले लिया संन्यास

06
भारत में ‘मेरीगोल्ड’ के बिजनेस पर शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ ने बुरा असर डाला था, जो इससे हफ्ते भर पहले रिलीज हुई थी. वहीं, विदेशों में ‘ट्रांसफॉर्मर’ के आगे इसकी एक नहीं चली. फिल्म के डायरेक्टर विल्लर्ड कैरोल अमेरिका के मशहूर फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने भारत आने से पहले ‘द रनस्टोन’, ‘प्लेइंग द हर्ट’, ‘टॉम मिडनाइट गार्डन’ बनाई थी. मगर ‘मेरीगोल्ड’ उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. (फोटो साभार: IMDb)