किरायेदार का गुस्सा, मकान मालिकन और उसके पोते को मारकर पानी के टैंक में डाल दिए शव, जानें वजह

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में एक किरायेदार ने मकान मालिक वृद्ध महिला और उसके पोते की हत्या कर सनसनी फैला दी. हत्या के बाद किराएदार ने दोनों के शव मकान में ही गेट के पास बने वाटर टैंक में डाल दिए. फिर उस पर ढक्कन लगाकर भाग निकला. हत्या कारण आपसी कहासुनी बताया जा रहा है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे हालात की जांच पड़ताल की.
पुलिस के अनुसार हत्या की यह यह वारदात सांगानेर इलाके की रघुनाथपुरी कॉलोनी में सोमवार शाम करीब 5 बजे हुई. हत्या की शिकार हुई वृद्धा प्रेमा देवी (60) और उसका छह साल का मासूम पोता गौरव सोमवार को शाम को घर पर अकेले थे. प्रेमा देवी के बेटे और बहू बाजार खरीदारी करने गए थे। पीछे से प्रेमादेवी का किरायेदार राजकुमार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. प्रेमा देवी ने अपने बेटे को फोन कर इस झगड़े की जानकारी भी दी.
हत्या कर दोनों के शव पानी के टैंक में डाल दिएइससे गुस्साए ने राजकुमार ने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी. प्रेमा देवी के बेटे बहू घर पहुंचते उससे पहले ही राजकुमार ने दोनों के शव वाटर टैंक में डाल दिए. उसके ऊपर ढक्कन लगाकर भाग गया. उसके कुछ देर बाद प्रेमा देवी के मकान में रहने वाली एक अन्य महिला किराएदार ने टैंक के पास खून के निशान देखकर ढक्कन उठाया.
दूसरी किरायेदार महिला ने टैंक खोलकर देखा तब पता चलाटैंक में प्रेमादेवी और उसके पोते गौरव के शव तैरते देखकर वह सन्न रह गई. उसने हो हल्ला मचाया तो वहां आसपास के लोग एकत्र हो गए. लोगों ने तत्काल प्रेमा देवी के बेटे को इसकी सूचना दी. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. डबल मर्डर की इस वारदात के बारे में जिस किसी ने सुना वह हैरान रह गया. बाद में डीसीपी पूर्व कावेंद्र सागर और एसीपी विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना कर शवों को बाहर निकलवाया. आरोपी की तलाश की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 16:36 IST