‘तेरे इश्क में’ ओटीटी रिलीज डेट आउट, कब और कहां देखें धनुष-कृति सेनन की इंटेंस लव स्टोरी, जानें

Last Updated:January 04, 2026, 21:26 IST
Tere Ishk Mein OTT Release Date: ‘तेरे इश्क़ में’ की OTT रिलीज़ डेट फाइनल हो गई है. फिल्म में धनुष और कृति सैनन लीड रोल में हैं. यह साल 2013 में आई ‘रांझणा’ का सीक्वल है. फिल्म पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयारा है. जानिए धनुष और कृति सेनन की भावनात्मक रोमांटिक ड्रामा ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
धनुष और कृति सैनन की फिल्म ‘तेरे इश्क’ में का पोस्टर.
मुंबई. धनुष और कृति सैनन स्टारर रोमांटिक ड्रामाम ‘तेरे इश्क़ में’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं. या आप इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, तो अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है. थिएटर रिलीज़ के दिन इस फिल्म को गोवा में हुए 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के गाला प्रीमियर सेक्शन में भी दिखाई गई थी.
‘तेरे इश्क़ में’ 23 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में इमोशनल डिपेंडेंसी, अहंकार की टकराहट, साइकोलॉजिकल गेम और अधूर मोहब्बत में चोट खाए लड़के और लड़की कहानी है. कहानी शंकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जज्बाती और गुस्सैल छात्र नेता है. वहीं मुक्ति, एक मनोविज्ञान की छात्रा है, जो अपने रिसर्च के लिए शंकर को पुरुषों के गुस्से पर अध्ययन में शामिल करती है.
दोनों का रिश्ता एक अकादमिक समझौते के तौर पर शुरू होता है, वह धीरे-धीरे एक गहरे और टॉक्सिक रोमांटिक रिलेशन में बदल जाता है. शंकर मुक्ति के लिए पजेसिव हो जाता है, जबकि मुक्ति उसकी इमोशनल कमजोरी का फायदा उठाकर रिलेशनशिप को कंट्रोल करती है. कई साल बाद, उनका अधूरा अतीत पूरी तरह बदल चुकी परिस्थितियों में फिर सामने आता है.
अब शंकर भारतीय वायुसेना में पायलट है और मुक्ति काउंसलर के तौर पर काम करती है. बनारस की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई यह कहानी दिखाती है कि जब भावनाएं, ताकत का असंतुलन और अहंकार बेकाबू हो जाए तो रिश्तों में धोखा, दिल टूटना और कभी न भरने वाले जख्म कैसे पैदा होते हैं.
‘तेरे इश्क में’ की कास्ट और किरदार
धनुष ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर गुरुक्का का किरदार निभाया है, जबकि कृति सेनन ने मुक्ति बेनीवाल की भूमिका निभाई है. सहायक कलाकारों में प्रकाश राज (राघव गुरुक्कल), टोटा रॉय चौधरी (यशवंत बेनीवाल), प्रियांशु पैन्युली (वेद), परमवीर सिंह चीमा (जसजीत सिंह शेरगिल), चित्तारंजन त्रिपाठी (प्रोफेसर माथुर), जया भट्टाचार्य (प्रोफेसर), विनीत कुमार सिंह (वी. शेखावत), मोहम्मद जीशान अय्यूब (मुरारी), सुशील दहिया (इंस्पेक्टर) और माहिर मोहिउद्दीन (राणा) शामिल हैं.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 04, 2026, 21:26 IST
homeentertainment
‘तेरे इश्क में’ ओटीटी रिलीज डेट आउट, कब-कहां देखें धनुष-कृति सेनन की लव स्टोरी



