Terminal-1 of Jaipur Airport is built in the design of a fort
जयपुर:- जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 11 साल बाद नई शुरुआत के तौर पर लम्बे समय के इंतजार के बाद जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पब्लिक के लिए शुरू कर दिया गया है. पहले दिन टर्मिनल पर 2 फ्लाइट का आगमन हुआ, जिसमें 350 पैसेंजर जयपुर टर्मिनल 1 पर उतरें. इस टर्मिनल के शुरू होने से जयपुर एयरपोर्ट राजस्थान का पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है, जहां 2 टर्मिनल पर फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 करीब 11500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 75 करोड़ रूपए की लागत से तैयार हुआ है. टर्मिनल 1 से अब 6 अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए 7 फ्लाइट्स संचालित होंगी. इसके अलावा डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल-2 से होगा.
टर्मिनल 1 शुरू होने के बाद अब इस टर्मिनल पर सालाना 15 लाख यात्रियों का आवागमन होगा. आपको बता दें कि यह टर्मिनल टोंक रोड़ पर सांगानेर पुलिस स्टेशन के पास बनाया गया है. 16 जुलाई 2013 को एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से एयरपोर्ट प्रशासन ने विमानों का संचालन रोक दिया था और यहां से संचालित होने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी टर्मिनल-2 पर शिफ्ट कर दिया था. करीब 5 साल पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टर्मिनल-1 का पुनर्निर्माण करवाया था. वहीं अडानी समूह द्वारा एयरपोर्ट का संचालन संभालने के बाद टर्मिनल बिल्डिंग में कुछ जरूरी बदलाव कराए गए हैं, जिसके बाद अब टर्मिनल से फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है.
किले महल के रूप में बना है टर्मिनल 1आपको बता दें कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पब्लिक के लिए शुरू हो गया है, जो अंदर और बाहर से बेहद खूबसूरत है. इस पूरे टर्मिनल को किले महल की डिजाइन की तरह बनाया गया है, जो दिखने में बाहर से किसी किले की तरह दिखाई देता है. टर्मिनल 1 पर एंट्री करते समय दो बड़े आकार के गेट बने हुए हैं, जिन्हें पूरी तरह हैरिटेज लुक दिया गया है. साथ ही टर्मिनल के अंदर भी हैरिटेज लुक है, जो पर्यटकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. साथ ही टर्मिनल के अंदर छोटी-छोटी सुंदर छतरियां बनाई गई हैं और पूरे टर्मिनल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसके अंदर और बाहर किले महल के जैसा शानदार लुक है. आपको बता दें कि इस टर्मिनल में सभी प्रकार की सुविधाएं और हाई सिक्योरिटी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें:- सावधान! ट्रेन में पटाखों के साथ यात्रा करना पड़ेगा महंगा, पकड़े जाने पर इतने साल की जेल व जुर्माना
टर्मिनल 1 पर ये रहेगी खास सुविधाएं आपको बता दें कि टर्मिनल 1 पर लगभग 100 जवानों और कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा, जिसमें CISF और हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मी के साथ पार्किंग स्टाफ और अन्य स्टाफ शामिल रहेंगे. टर्मिनल 1 पर लोगों के लिए लगभग 10 इमीग्रेशन काउंटर और अराइवल एरिया के लिए 14 काउंटर स्थापित किए गए हैं. यहां लोग हवाई यात्रा के टिकट और अन्य जानकारियां ले सकेंगे. इसके इलावा इस टर्मिनल पर 10 चेक-इन काउंटर होंगे और चौबीस घंटे एम्बुलेंस सेवाएं, मेडिकल रूम, VIP वेंटिग लाउंज जैसी सभी सुविधाएं हैं. टर्मिनल पर ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स के अलावा, एफ एंड बी आउटलेट भी बनाएं गए हैं. आपको बता दें कि करीब 15 दिन बाद टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 के बीच यात्रियों की आवाजाही के लिए शटल बस सर्विस शुरू की जाएगी. इससे अगर कोई यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट से कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए टर्मिनल-2 पर जाना चाहता है, तो उसे बस से जाने की सुविधा भी मिलेगी.
Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:27 IST