Rajasthan
Rajasthan ips sushil bishnoi suspended assaulted hotel staff liquor | गुंडागर्दी करने वाले IPS सुशील और IAS गिरधर निलंबित, गिरफ्तारी की तलवार लटकी
जयपुरPublished: Jun 13, 2023 10:06:22 pm
अजमेर में होटल स्टाफ के साथ मारपीट का मामला, विवादित रहे हैं आईपीएस सुशील विश्नोई, जोधपुर में प्रशिक्षु आइपीएस ने ट्रेनिंग के दौरान कराया था बलात्कार का मामला दर्ज
जयपुर। अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त गिरधर और गंगापुर के विशेषाधिकारी सुशील कुमार विश्नोई (आईपीएस) ने कुछ लोगों के साथ मिलकर गेगल थाना क्षेत्र में एक होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। रविवार रात हुई इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने आईपीएस और आईएएस के साथ मारपीट में शामिल टोंक के चार कर्मचारियों को भी निलम्बित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।