दौसा में 10 फीट लंबे अजगर का आतंक, भेड़ के बच्चे को बनाया शिकार, VIDEO
दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव में करीब 10 फीट लंबा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. अजगर ने पास के खेत में चर रहे भेड़ के बच्चे को शिकार बना लिया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए. अजगर का विशाल आकार देख ग्रामीण अचंभित रह गए और अजगर को देखने की होड़ मच गई.
लोकल 18 से ग्रामीणों ने बताया कि अजगर ने भेड़ के बच्चे को निगलने के बाद, अपना शिकार पचाने में असमर्थ हो गया और एक ही स्थान पर रुक गया. अजगर का अगला हिस्सा मोटा हो गया था, जिससे वह तेज़ी से चल भी नहीं पा रहा था. डर और हैरानी के बीच ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया.
वन विभाग का रेस्क्यू अभियानसूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अजगर के विशाल आकार को देखकर एक बार तो वे भी सहम गए, लेकिन कुछ ही देर में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. अजगर का अगला हिस्सा इतना मोटा था कि उसे उठाने में भी दिक्कत हो रही थी. ग्रामीणों ने भी अधिकारियों की मदद करने का प्रयास किया.
जेसीबी से किया गया रेस्क्यूअजगर को उठाने में असमर्थ वन विभाग ने जेसीबी का सहारा लिया और उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में रखवाया. ट्रॉली के माध्यम से अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 14:58 IST