दादरा-नागर हवेली: ब्लैक स्कॉर्पियो का आतंक, 3 से अधिक पंपों पर टंकी फुल करवाकर फरार

Last Updated:November 20, 2025, 20:40 IST
Dadra Nagar Haveli News: दादरा और नगर हवेली में बिना नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो का आतंक बढ़ गया है. आरोपी पेट्रोल पंपों पर डीजल की टंकी फुल करवाकर QR कोड स्कैन का नाटक करता है और बिना भुगतान भाग जाता है. नरोली समेत तीन से अधिक पंपों पर ऐसी घटनाएं CCTV में कैद हुई हैं. पंप संचालकों ने सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दादरा और नगर हवेली में बिना नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो डीजल की टंकी फुल करवाकर QR कोड का बहाना बनाकर फरार हो जाती है.
न्यूज18 गुजरातीDadra Nagar Haveli News: केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली में इन दिनों पेट्रोल पंप संचालक एक काली स्कॉर्पियो से खौफ में हैं. कार का चालक पेट्रोल पंपों पर पहुंचता है, डीजल की टंकी फुल करवाता है और फिर पेमेंट के नाम पर QR कोड स्कैन करने का नाटक कर फटाफट फरार हो जाता है. तीन से अधिक पेट्रोल पंपों पर इसी तरह की वारदातें दर्ज हुई हैं, जिससे व्यापारियों में दहशत फैल गई है.
काले रंग की स्कॉर्पियो की खास बात यह है कि यह बिना नंबर प्लेट के चलती है, इसलिए पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. सभी घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई हैं, जिसके बाद पुलिस भी अब सक्रिय हो चुकी है. पंप संचालक इसे एक “संगठित धोखाधड़ी” का पैटर्न बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.



