Terrorists fired in Anantnag Jammu Kashmir, teenager died in hospital | अनंतनाग में आतंकियों ने की गोलीबारी, किशोर की हुई अस्पताल में मौत

नई दिल्लीPublished: Oct 06, 2023 06:44:14 am
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक और किशोर आतंक की गोली का शिकार हो गया। इसमें उसकी श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई।
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक और किशोर आतंक की गोली का शिकार हो गया। इसमें उसकी श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया है कि वनिहामा गांव के निवासी साहिल बशीर डार को बुधवार को आतंकियों ने गोली मार दी। इस गोलीबारी में डार बहुत गंभीर रूप से घायल हो गया। साहिल को तुरंत ही अनंतनाग स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए तत्काल ही श्रीनगर स्थित अस्पताल के लिए भेज दिया। यहां साहिल का इलाज चल रहा था लेकिन करीब 24 घंटे बाद भी साहिल गोलीबारी से उबर नहीं पाया और उसकी गुरुवार को मौत हो गई। इस समय आतंकी गतिविधियों के मामले में अनंतनाग केंद्र बना हुआ है। पिछले दिनों सेना के दो अधिकारी, एक जवान और जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी सहित तीन सुरक्षाकर्मियों ने शहादत दी है। वहीं डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर में आतंक की कोई जगह नहीं है।