Business

Renault Kwid Price hike, know new price | Renault Kwid की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें इस सस्ती कार की नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस कार निर्माता कंपनी Renault (रेनॉल्ट) की सबसे सस्ती कार अब महंगी हो गई है। यहां हम बात कर रहे हैं Kwid (क्विड) की, जो भारत में काफी पॉपुलर हैचबैक कार है। यही नहीं यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार भी है। लेकिन यदि आप भी इस कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अच्छी नहीं है। दरअसल, रेनॉल्ट इंडिया ने Kwid की कीमत में 14 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। 

Renault Kwid की कीमत में हुई ये वृद्धि वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है। बात करें शुरुआती कीमत की तो यह अब 3.32 लाख रुपए हो गई है, जो कि पहले 3.18 लाख रुपए थी। आइए जानते हैं इस कार के अन्य वेरिएंट की नई कीमतें…

Volkswagen Polo के ऑटोमैटिक मॉडल में मिलते हैं ये शानदार फीचर्स

सभी वेरिएंट की कीमतें

वेरिएंट्सपुरानी कीमतनई कीमतअंतर  
STD3.18 लाख रुपए3.32 लाख रुपए14,000 रुपए
RXE3.88 लाख रुपए4.02 लाख रुपए14,000 रुपए
RXL MT 0.8-L4.18 लाख रुपए4.32 लाख रुपए14,000 रुपए
NEotech Edition MT 0.8-L4.30 लाख रुपए4.37 लाख रुपए7,000 रुपए
RXT MT 0.8-L 4.62 लाख रुपए 
RXL MT 1.0-L4.40 लाख रुपए4.49 लाख रुपए9,000 रुपए
Neotech Edition MT 1.0-L4.52 लाख रुपए4.59 लाख रुपए7,000 रुपए
RXT (0) MT 1.0-L4.78 लाख रुपए4.87 लाख रुपए9,000 रुपए
Climber (0)4.99 लाख रुपए5.08 लाख रुपए9,000 रुपए
RXL AMT 1.0-L4.80 लाख रुपए4.89 लाख रुपए7,000 रुपए
Neotech Edition AMT 1.0-L4.84 लाख रुपए4.91 लाख रुपए9,000 रुपए
RXT (0) AMT 1.0-L5.18 लाख रुपए5.27 लाख रुपए9,000 रुपए
Climber (0) AMT5.39 लाख रुपए5.48 लाख रुपए9,000 रुपए

फीचर्स
बता दें कि Kwid में नया 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि Android auto और Apple Car Play को सपोर्ट करता है। इसमें नई स्टीयरिंग वील दी गई है। टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम कंपनी की हाल में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर से लिया गया है। नई क्विड में ट्राइबर वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें टेकोमीटर शामिल है।   

2021 Skoda Octavia सेडान 10 जून को होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

इंजन और पावर
Kwid में 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इस कार का 0.8-लीटर इंजन 54hp पावर और 1.0-लीटर इंजन 68hp पावर जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी के विकल्प मिलता है। 

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj