TGIKS: कपिल शर्मा ने भर लिया झोला, सुनील ग्रोवर रह गए पीछे, नए शो में किसे मिली कितनी फीस? | The Great Indian Kapil Show Star Cast Fees Kapil Sharma To Sunil

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की स्टारकास्ट और फीस
इस बार शो में सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव जैसे स्टार्स हैं। इन्हें किनती फीस मिली है जानिए यहां।
1. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)
कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से कपिल के साथ वापसी कर रहे हैं। कुछ सालों पहले दोनों का बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था मगर अब सब ठीक है। इस शो के लिए सुनील ग्रोवर को हर एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये मिल रहे हैं।
OTT पर धूम मचा रही है ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस लिया था लूट, सस्पेंस और थ्रिल की फुल गारंटी
2. अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)
इस शो की जज हैं अर्चना पूरन सिंह। उन्हें कॉमेडियन्स के जोक पर हंसने के पैसे मिल रहे हैं। इनकी फीस है करीब 10 लाख रुपये।
3. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)
कमाल के कॉमेडियन हैं गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक। ये कपिल शर्मा के साथ कई सालों से शो कर रहे हैं। इन्हें इस बार 12 लाख रुपये प्रति एपिसोड दिए जा रहे हैं।
4. कीकू शारदा और राजीव (Kiku Sharda And Rajeev Thakur)
कीकू शारदा और राजीव भी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा हैं। वो भी अपने चुटकुलों से लोगों को हंसा रहे हैं। इसके लिए कीकू को 7 लाख रुपये और राजीव को लगभग 6 लाख रुपये प्रति एपिसोड भुगतान किया जा रहा है।

5. कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
कपिल शर्मा को अपने साथ लाने के लिए Netflix को काफी मोटी रकम देनी पड़ी। उनके नए शो के लिए कपिल शर्मा को करीब 26 करोड़ रुपये दिए गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये रकम बस 5 एपिसोड के लिए ही है। अगर आगे एपिसोड होंगे तो फीस बढ़ भी सकती है।