Mukesh tied in chains in room for last 10 years father said reason

Last Updated:May 17, 2025, 16:15 IST
दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र में मुकेश बैरवा 10 सालों से मानसिक स्थिति खराब होने के कारण लोहे की जंजीरों में बंद है. पिता आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पाए. अब सरकार से मदद की गुहार है.X
सिकराय में लोहे की बेल बंधा मुकेश का पैर
हाइलाइट्स
मुकेश बैरवा 10 सालों से मानसिक स्थिति खराब होने के कारण जंजीरों में बंद है.पिता श्री लाल बैरवा ने आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पाए.सरकार से मुकेश के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई गई है.
दौसा:- राजस्थान के दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र से एक अत्यंत हृदय विदारक मामला सामने आया है. यहां एक युवक मुकेश बैरवा बीते 10 सालों से लोहे की जंजीरों में जकड़ा एक बंद कमरे में जिंदगी काटने को मजबूर है. उसकी मानसिक स्थिति खराब होने के कारण परिजनों ने उसे बांधकर रखना शुरू किया और तब से अब तक वह इसी हालत में जीवन गुजार रहा है.
मुकेश के पिता श्री लाल बैरवा ने लोकल 18 को बताया कि बेटे की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी और कुछ समय बाद एक विकलांग बच्चे का जन्म हुआ. उस घटना के बाद से ही मुकेश का मानसिक संतुलन बिगड़ गया. धीरे-धीरे वह लोगों पर पत्थर फेंकने, गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. सड़क किनारे मकान होने के कारण राहगीरों को लगातार परेशानी होने लगी.
10 सालों से कमरे में बंदस्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख परिजनों ने मुकेश को घर के एक कमरे में लोहे की बेल से बांध दिया. बीते 10 सालों से मुकेश उसी कमरे में कैद है. न पंखे की हवा, न बाहर निकलने की आजादी, खाना-पीना भी उसे केवल परिजन दरवाजे से पहुंचाते हैं. श्री लाल बैरवा खुद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.
उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार बेटे का इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन गंभीर आर्थिक तंगी के कारण उपचार संभव नहीं हो पाया. अब वे सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे मुकेश का इलाज कराया जाए, ताकि वह फिर से सामान्य जीवन जी सके और इस कैद से मुक्ति पा सके.
सामाजिक संवेदना की परीक्षायह मामला केवल एक परिवार की पीड़ा नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर कमी और सामाजिक संवेदना की परीक्षा का उदाहरण है. प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि मुकेश जैसे पीड़ितों को समय पर इलाज और सम्मानजनक जीवन मिल सके.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Dausa,Rajasthan
homerajasthan
लोगों को देता था गाली, मारता पत्थर.. अब 10 सालों से जंजीर की कैद में ये शख्स