राजनीतिक मंच पर पहुंचे ठाकुर जी, तो रुक-रुक कर देखने लगे लोग, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

Last Updated:April 22, 2025, 15:09 IST
राजस्थान के चूरू में प्रमिला नाम की महिला मुख्यमंत्री की सभा में ठाकुर जी को टोकरी में बिठाकर पहुंची. पिछले 10 वर्षों से वह अपने आराध्य को हर जगह साथ ले जाती हैं, जो भक्ति और आस्था का अनोखा उदाहरण है.X
लड्डू गोपाल
नरेश पारीक/चूरू- कहा जाता है कि ईश्वर और इंसान का रिश्ता भावनाओं से जुड़ा होता है, जो दिखता नहीं, पर महसूस किया जाता है. राजस्थान के चूरू जिले में एक ऐसा ही भक्ति से भरा दृश्य देखने को मिला जब एक महिला, मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा में, अपने आराध्य ठाकुर जी को एक सुंदर टोकरी में बिठाकर पहुंच गई.
भीड़ के बीच ठाकुर जी की टोकरी बनी आकर्षण का केंद्रसीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में चूरू पुलिस लाइन मैदान में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर आयोजित जनसभा में हजारों की भीड़ थी. लोग मंच की ओर देख रहे थे, पर तभी एक महिला की टोकरी ने सबका ध्यान खींचा. उस टोकरी में बैठे थे चार छोटे-छोटे ठाकुर जी, फूलों से सजे हुए, श्रद्धा और प्रेम के साथ विराजमान.
“जहां जाऊं, ठाकुर जी साथ होते हैं”लोकल 18 से बात करते हुए महिला ने अपना नाम प्रमिला बताया, जो राजगढ़ तहसील के कालरी गांव की रहने वाली हैं. प्रमिला ने कहा, ‘ठाकुर जी मेरे प्राण हैं। मैं जहां भी जाती हूं, उन्हें साथ लेकर जाती हूं, चाहे परिस्थिति कोई भी हो.’ प्रमिला पिछले दस वर्षों से लगातार यह परंपरा निभा रही हैं. उनके लिए ठाकुर जी केवल मूर्ति नहीं, परिवार के सदस्य हैं.
भक्ति का ऐसा उदाहरण विरला ही देखने को मिलता हैजिस सभा में प्रदेश और केंद्र सरकार के दिग्गज नेता मौजूद हों, वहां एक महिला का ठाकुर जी को टोकरी में लेकर पहुंचना न सिर्फ उनकी आस्था को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि ईश्वर से जुड़ा भाव कहीं भी, किसी भी परिस्थिति में कम नहीं होता.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 15:09 IST
homerajasthan
राजनीतिक मंच पर पहुंचे ठाकुर जी, तो रुक-रुक कर देखने लगे लोग, नहीं देखा होगा