Thamma ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम, तोड़ा 2 फिल्मों का रिकॉर्ड, दूसरे दिन घटी ‘बाहुबली- द एपिक’ की कमाई

Last Updated:November 02, 2025, 06:06 IST
Thamma box office collection day 12: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने 12वें दिन दो फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही इसकी कमाई में भी उछाल आया है. दूसरी तरफ, ‘बाहुबली: द एपिक’ के कलेक्शन में दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. जानिए दोनों फिल्म की कमाई.
150 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही ‘थामा’ फिल्म.
नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ दर्शकों के दिलों को जीत रही है. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं, एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ जैसी फिल्म से कड़ी टक्कर के बावजूद ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. जानिए 12वें दिन आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ने भारत में कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई और तब से ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई जारी रखी. 8 दिनों में मूवी ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, 12वें दिन फिल्म की कमाई में हल्का उछाल आया है. अब यह मूवी 150 करोड़ आंकड़े की तरफ बढ़ रही है.
दूसरे शनिवार ‘थामा’ की कमाई में आया उछाल
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘थामा’ ने दूसरे शुक्रवार को 3 करोड़ और दूसरे शनिवार को 4.5 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका घरेलू कुल कलेक्शन 115.9 करोड़ तक पहुंच गया. इसके साथ ही फिल्म ने मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म मुंज्या (101.6 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और प्रदीप रंगनाथन की ड्रैगन (101.34 करोड़) को भी पछाड़ दिया है.
दूसरे दिन घटी ‘बाहुबली: द एपिक’ की कमाई
एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को देश और विदेशों में रिलीज हुई. यह मूवी ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ का री-एडिटेड वर्जन है. दोनों को जोड़कर एक फिल्म बनाई गई है. भारत में ‘बाहुबली: द एपिक’ का 10.8 करोड़ से खाता खुला. लेकिन दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली है. सैकनिल्क के अनुसार, शनिवार को ‘बाहुबली: द एपिक’ ने 7 करोड़ का बिजनेस किया. इस तरह दो दिनों में एसएस राजामौली की फिल्म देशभर में 17.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
बेतालों की कहानी है ‘थामा’
बताते चलें कि हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जबकि इसका निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने किया है. कहानी एक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रहस्यमयी महिला से मिलने के बाद बेताल नामक एक वैम्पायर जैसी प्राणी में बदल जाता है और इसके बाद कहानी में बड़ी मोड़ आता है. फिल्म में परेश रावल, गीता अग्रवाल शर्मा, फैसल मलिक, वरुण धवन जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं. वहीं, बाहुबली द एपिक में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और सत्यराज जैसे सितारों ने काम किया है.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 02, 2025, 06:06 IST
homeentertainment
Thamma ने तोड़ा 2 फिल्मों का रिकॉर्ड, दूसरे दिन घटी ‘बाहुबली- द एपिक’ की कमाई



