Thamma Cast Salary: आयुष्मान ने ली रश्मिका से 50% ज्यादा फीस, ‘थामा’ के आइटम नंबर से मलाइका ने कमाए करोड़ों

Last Updated:October 20, 2025, 13:00 IST
थामा दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में लीड रोल में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे हैं. चलिए बताते हैं फिल्म कास्ट के लिए कौन कितनी फीस ले रहा है.
मैडॉक यूनिवर्स की ‘थामा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘थामा’ 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म के लिए मेकर्स और स्टारकास्ट जमकर प्रमोशन में जुटे हैं. चलिए ‘थामा’ की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं.
‘थामा’ की सबसे ज्यादा फीस लेने वालों में सबसे बड़ा नाम है आयुष्मान खुराना. एक्टर ने रश्मिका मंदाना जैसी पैन इंडिया स्टार से भी ज्यादा फीस ली है. जी हां, चौंकिए मत. आयुष्मान और रश्मिका की फीस में जमीन आसमान का अंतर है.
शुरुआत आयुष्मान खुराना से ही करते हैं. ‘डीएनए’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने ‘थामा’ के लिए 8-10 करोड़ रुपये की फीस ली है. ये फीस उन्हें इस फिल्म की हाइएस्ट पेड एक्टर बनाती है. वह नवाज और रश्मिका से भी ज्यादा फीस वसूल कर रहे हैं.
रश्मिका मंदाना को आयुष्मान खुराना की तुलना में 50 फीसदी कम पे किया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुष्पा से लेकर छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा रहीं रश्मिका को ‘थामा’ के लिए 5-7 करोड़ रुपये मिले हैं.
अब आते हैं ‘थामा’ के सुपरविलेन नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फीस पर. उन्हें ‘थामा’ के लिए 3-4 करोड़ रुपये की फीस मिली है. वह एक बार फिर पर्दे पर खूंखार अवतार से हैरान करने वाले हैं.
परेश रावल भी Thama Movie में अहम रोल निभा रहे हैं. उन्हें इस फीस के लिए कथित रूप से दो करोड़ रुपये ले रहे हैं.
थामा फिल्म में मलाइका अरोड़ा का भी जलवा देखने को मिला है. उन्होंने फिल्म के लिए एक आइटम नंबर किया जिसमें वह काफी ग्लैमरस और हॉट लगी. सिर्फ एक स्पेशल नंबर से ही मलाइका ने 2 करोड़ रुपये की कमाई की है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 20, 2025, 13:00 IST
homeentertainment
Thamma Cast Salary: आयुष्मान ने ली रश्मिका से 50% ज्यादा फीस, मलाइकाकी मौज