Sports

शुक्र है, यह मेरे लिए कारगर रहा… जॉन कैंपबेल ने किस ट्रिक से भारतीय स्पिनर्स की बजाई बैंड? खुद किया खुलासा

Last Updated:October 13, 2025, 22:18 IST

India vs West Indies: जॉन कैंपबेल ने भारत के खिलाफ मैच में आज टेस्ट शतक लगाया. शाई होप के साथ 177 रन की साझेदारी की. वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर मैच को पांचवें दिन तक पहुंचाया.

ख़बरें फटाफट

यह मेरे लिए कारगर रहा... कैंपबेल ने किस ट्रिक से स्पिनर्स की बजाई बैंड?भारत को 121 रनों का लक्ष्‍य मिला.

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल सोमवार को यहां अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद भावुक हो गए और कहा कि समझदारी से शॉट चयन करना उनके लिए कारगर रहा. फॉलोऑन खेलने के बाद कैंपबेल (155 रन, 199 गेंद में) और शाई होप (103 रन, 214 गेंद में) ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए मैच को पांचवें दिन तक खिंचने में सफल रहे. कैंपबेल ने कहा, ‘‘इस पारी में मेरा शॉट चयन काफी सधा हुआ था. मुझे स्वीप खेलने में हमेशा से मजा आता है. शुक्र है, यह मेरे लिए कारगर रहा.’’

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाये और भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया. स्टंप्स के समय भारत 2-0 की क्लीन स्वीप से 58 रन दूर था. कैम्पबेल इस तरह 23 साल बाद भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के पहले सलामी बल्लेबाज बन गये. उनसे पहले वेवेल हाइंड्स ने 2002 में ईडन गार्डन्स में शतक बनाया था. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया.

उन्होंने छक्का लगाकर शतक पूरा करने के बारे में पूछ जाने पर कहा, ‘‘ इस गेंद से पहले मैंने देखा कि जडेजा मिड-ऑन के क्षेत्ररक्षक को करीब बुला रहे है. ऐसे में मैंने क्षेत्ररक्षक के ऊपर से शॉट खेलने का मन बनाया. मैं दूसरी पारी में टीम के लिए योगदान देखकर खुश हूं.’’

भारत को 58 रन की दरकारआज के मैच की बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाकर भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा. भारत ने सोमवार को चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को पारी और 140 रन के अंतर से जीतने वाले भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन ही बना पाई थी और उसे फॉलोऑन करना पड़ा था.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

First Published :

October 13, 2025, 22:13 IST

homecricket

यह मेरे लिए कारगर रहा… कैंपबेल ने किस ट्रिक से स्पिनर्स की बजाई बैंड?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj