‘शुक्र है थार एक्सप्रेस बंद है’ फिर भी मेडिकल इमरजेंसी को लेकर विभाग अलर्ट, पाकिस्तान से इस वायरस के आने का डर-Thar Express is closed’, still department alert regarding medical emergency, fear of this virus coming from Pakistan

बाड़मेर. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मंकीपॉक्स के 3 मरीज आने के बाद 14 अगस्त से राजस्थान में इसको लेकर मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है. भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसे बाड़मेर में इसको लेकर हाई अलर्ट घोषित किया जा चुका है हालांकि चिकित्सा महकमा इस बात को लेकर चेन की सांस ले रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस इन दिनों बन्द है नहीं तो थार एक्सप्रेस के जरिए पाकिस्तान से आने वाले हर यात्री की मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग और पूरी मेडिकल जांच में विभाग को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पाकिस्तान में मंकी पॉक्स के मामले सामने आने के बाद भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और मंकी पॉक्स के लक्षणों के बारे में जानकारी दी है. मंकी पॉक्स के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और त्वचा पर दाने शामिल हैं. यदि किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए. बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव मित्तल के मुताबिक राज्य सरकार और वर्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन डब्ल्यूएचओ के निर्देशों पर मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है.
इसके बाद मंकीपॉक्स को लेकर बेहद ज्यादा एहतियात बरती जा रही है. चिकित्सा विभाग द्वारा इसके हालातों से निपटने के लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है. बंदरों से शुरू हुई इस बीमारी का नाम ही मंकीपॉक्स रखा गया है. इसके जबरदस्त संक्रमण की आशंका के चलते बूढ़े-बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को इससे संक्रमित होने से बचाने के लिए बचाव और एहतियात को ही सबसे बड़े हथियार के रूप में काम मे लिया जाएगा.
बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव मित्तल के मुताबिक सरकार के निर्देशों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है. किसी भी तरह के मरीज के आने के बाद उस मरीज को दो से तीन सप्ताह तक आइसोलेटेड करने के लिए अलग से वार्ड बनाए जाकर उन्हें वहीं भर्ती किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को इस संक्रमण से बचने के लिए बार बार हाथ धोने, मुंह पर मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहने की बेहद ज्यादा जरूरत है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 21:53 IST