Thar Expressway will pass through Nagaur-Didwana-Kuchaman, it will take only 3.30 hours to go from Jaipur to Phalodi. Currently it takes 7 hours

नागौर:- आने वाले समय में नागौर-डीडवाना-कुचामन की 4 तहसील नावां, कुचामन, डीडवाना और नागौर से होकर थार एक्सप्रेस-वे बनेगा. घोषणा अनुसार 345 किमी लंबाई में जयपुर-फलौदी थार एक्सप्रेस-वे बनना प्रस्तावित है. इसकी परियोजना लागत 11112 करोड़ रुपए है. इसके लिए 2994 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी. मुख्य बात ये है कि थार एक्सप्रेस-वे का सबसे बड़ा हिस्सा 66% नागौर-डीडवाना जिलों से गुजरेगा. नागौर-डीडवाना-कुचामन जिलों में से करीब 230 किमी लंबाई में होकर थार एक्सप्रेस-वे निकलेगी.
इसके लिए नागौर में निर्माण, भूमि अवाप्ति व अन्य सेंटेज पर अनुमानित करीब 7500 करोड़ रुपए खर्च होंगे. एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी प्रति घंटे से वाहन नागौर से जयपुर मात्र ढाई घंटे में ही पहुंच जाएंगे. ये एक्सप्रेस-वे जयपुर उतरी रिंग रोड से नावां, कुचामन, डीडवाना सीमा से होते हुए नागौर तहसील के खाली मैदानों, खेतों की जमीन में से सीधे निकालेंगे. इसमें घुमाव न के बराबर होंगे, जो शहरों से दूर बनेगा. इसपर प्रवेश व निकास के लिए अलग से डेडीकेटेड मार्ग बनेंगे.
थार एक्सप्रेस के ये फायदे होंगेएक्सप्रेस-वे नागौर से निकलने से यहां पर उद्योग विकास को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि नागौर-डीडवाना-कुचामन में नमक उद्योग, खनिज यानी जिप्सम, चूना पत्थर, संगमरमर, बलुआ पत्थर, चिनाई पत्थर और चीनी मिट्टी, सीमेंट प्लांट, मूंग, मैथी जैसे उद्योगों में निवेश होगा. इसके अलावा एक्सप्रेस वे बनने से लोग कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंच सकेंगे. यानी नागौर, डीडवाना, कुचामन या नावां से वर्तमान समय से आधे समय में राजधानी जयपुर या फलौदी पहुंच जाएंगे. इस सफर में लोगों के समय की बचत होगी.
ये भी पढ़ें:- Saas Bahu Mandir: सास-बहू के मंदिर का अनोखा इतिहास, इस रूप में विराजित हैं भगवान विष्णु
मार्च 2028 तक एक्सप्रेस-वे बनकर होंगे तैयारथार एक्सप्रेस-वे सहित राजस्थान के 9 एक्सप्रेस-वे की डीपीआर बनाने के लिए की कवायद चल रही है. ऐसे में अनुमान के अनुसार, मार्च 2028 तक सभी एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएंगे. एक्सप्रेस-वे जयपुर की उत्तरी रिंग रोड से शुरू होकर फलौदी में एनएच- 11 से सीधा जुड़ेगा. ये कुल लंबाई 345 किमी है और अभी जयपुर से फलौदी जाने वाले हाइवे की 410 किलोमीटर दूरी है और 7 घंटे का समय लगता है. एक्सप्रेस-वे से 65 किमी दूरी घट जाएगी और समय भी 3.30 घंटे लगेगा.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 16:12 IST